वो कहते हैं ना की कंपनी का मालिक जो बोल दे वो पत्थर की लकीर की तरह होता है और वहीं काम करना होता है, वैसा ही कुछ विंस मैकमैहन WWE में कर रहे हैं। कोफी किंग्सटन ने ब्लू ब्रांड में पांच सुपरस्टार्स को गौंटलेट मैच में हरा दिया था लेकिन जब जीत का जश्न मनाया जा रहा तब कंपनी के बॉस विंस ने दस्तक देकर जीत के रंग को भंग कर दिया। विंस ने साफ किया कि कोफी तब रैसलमेनिया में जाएंगे जब वो एक और सुपरस्टार को हरा देंगे और वो कई और नहीं बल्कि डेनियल ब्रायन थे, कोफी, ब्रायन से हार गए जिसका दुख सभी फैंस को लगा। इस बात का गुस्सा फैंस ने ट्विटर पर जमकर निकाला। @steveaustinBSR the wwe universe needs your help. Kick @VinceMcMahon ass one GOOD time. He deserves it!! #KofiMania #SDLive— Arielle (@__Classic_Ari__) March 20, 2019(ऑस्टिन WWE यूनिवर्स को आपकी मदद चाहिए क्योंकि सब विंस को मारना चाहते हैं)But it’s complete Bullshit for Vince to come out and say he have to face Daniel Bryan after beating everyone in the Gauntlet Match. I’m sorry @WWE but Vince doesn’t want to see @TrueKofi succeed to get the Championship Title. #Wrestlenania #SDLive https://t.co/b9Bp2UwVYM— 𝙅𝙤𝙝𝙣𝙤𝙚𝙡✨🥂 (@JohnoelSmith) March 20, 2019(विंस द्वारा ये कोफी के लिए नाइंसाफी है क्योंकि कोफी ने गौंटलेट मैच को जीत लिया था उसके बाद ब्रायन के खिलाफ मैच लड़वा दिया। विंस शायद कोफी को कामयाब होते हुए नहीं देख सकते हैं)Kofi was robbed of his opportunity again!!!! 😡😡😡🤬🤬🤬 #SDLive— Matt_lonewolf (@Matt_lonewolf) March 20, 2019(एक बार फिर से कोफी के हाथों से रैसलमेनिया का मौका छीन लिया गया)I fucking knew it!! I really wanted Kofi to win but WWE always teases us making it look like Kofi finally gets an opportunity at the WWE title and then they pull this shit! They're are NEVER going to let him be World champion!! 😡👎🏻#SDLive— CoreXFighter (@UnderatedDay1) March 20, 2019(मैं चाहता था कि कोफी जीते लेकिन WWE ने ऐसा नहीं होने दिया। कोफी ने मौका हासिल कर लिया था लेकिन फिर से खींच लिया। लगता है कि वो कोफी को कभी चैंपियन बनाना ही नहीं चाहते हैं। )The #KofiMania story is the best pure babyface story since Bryan at WM30. The twists and turns just build more sympathy for what should be a tremendous payoff. E and Woods have been fantastic in their roles. You can feel their care and concern. #SDLive— Matt Camp (@TheMattCamp) March 20, 2019(कोफी किंग्सटन की स्टोरी पूरी तरह से बेबीफेस वाली दिख रही है, ये रैसलमेनिया 30 के बाद की अच्छी कहानी है। जितने भी ट्विस्ट आ रहे हैं वो कोफी के लिए बेहतर है। बिग ई और वुड्स भी अपने रोल में अच्छे हैं।)Screw you @VinceMcMahon and everyone going hate you and you told us we make a match not you so you need go back home and retirement and never come back at all #SDLive— Raven White (Ray) (@2012Tigerz) March 20, 2019(विंस मैकमैहन ने अच्छा नहीं किया, सभी लोग उनसे नफरत कर रहे हैं। तुमने कहा था कि तुम मैच बनाने वाले हो लेकिन तुम्हें घर जाना चाहिए और संन्यास लेना चाहिए और कभी वापस नहीं आना चाहिए। )This Kofi storyline is just fantastic. Why show your hands now if the payoff is going to be great at #WrestleMania35? #SDLive— J. Gabriel (@AmIJGabriel) March 20, 2019(कोफी किंग्सटन की स्टोरीलाइन काफी जबरदस्त चल रही ।)This Kofi Kingston storyline is amazing #SDLIVE— fuck hulk hogan (@VinnieWrestling) March 20, 2019(कोफी किंग्सटन की कहानी शानदार है)WWE News in Hindi, RAW, SmackDown के सभी मैच के लाइव अपडेट, हाइलाइट्स और न्यूज़ स्पोर्ट्सकीड़ा पर पाएं