Bray Wyatt: WWE स्मैकडाउन (SmackDown) के एपिसोड में ब्रे वायट (Bray Wyatt) और एलए नाइट (LA Knight) की दुश्मनी को आगे बढ़ाया गया। ब्रे वायट ने प्रोमो कट किया और यहां एलए नाइट ने आकर उनकी बेइज्जती करने का प्रयास किया। साथ ही उन्होंने पूर्व यूनिवर्सल चैंपियन पर दो थप्पड़ भी जड़ दिए।WWE SmackDown में एलए नाइट ने ब्रे वायट को दिलाया गुस्साSmackDown के एपिसोड में ब्रे वायट ने एक शानदार एंट्री की और उन्होंने आकर प्रोमो कट किया। उन्होंने बताया कि वो खुद को रोक नहीं पाते हैं और कोई और उन्हें हैंडल कर रहा है। साथ ही उन्होंने पिछले हफ्ते एलए नाइट के साथ किए अपने खराब बर्ताव को लेकर बात की। उन्होंने यहां पूर्व NXT सुपरस्टार पर हमला करने के लिए भी माफी मांगी।एलए नाइट ने एंट्री की और हमेशा की तरह अपनी जबरदस्त माइक स्किल्स का प्रदर्शन किया। उन्होंने पहले माफी को स्वीकार करने की एक्टिंग की और फिर वायट के करीब जाकर उनपर थप्पड़ जड़ दिया। लग रहा था कि वायट को गुस्सा आ जाएगा लेकिन ऐसा नहीं हुआ। नाइट रिंग से निकलकर एप्रन पर खड़े हो गए।Sportskeeda Wrestling@SKWrestling_This has been WILD! #SmackDown #WWE498This has been WILD! #SmackDown #WWE https://t.co/XAI7sWVH0dब्रे वायट ने संयम बनाए रखा और नाइट से हाथ मिलाने की कोशिश की। उन्होंने यहां दिग्गज पर फिर से थप्पड़ लगा दिया और भाग गए। उन्होंने एक तरह से ब्रे वायट की बेइज्जती कर दी। वायट जरूर इस चीज़ का बदला लेंगे और यह चीज़ उनकी आंखों में दिख रही थी। साथ ही यह भी लग रहा था कि एलए नाइट को वायट से डर लगता है।थोड़े समय बाद एक बैकस्टेज सैगमेंट देखने को मिला जहां इंटरव्यूअर ने एरीना के बाहर जाते हुए एलए नाइट से सवाल किया। इसपर नाइट ने बताया कि वो वायट से नहीं डरते हैं लेकिन वो सिर्फ बाहर जाना चाहते हैं। थोड़े समय बाद एक बार फिर बैकस्टेज सैगमेंट दिखाया गया जहां किसी ने नाइट पर बहुत सारा सामान फेंक दिया था। इसी दौरान एलए बेहोश थे। देखकर लग रहा है कि अंकल हाउडी ने वायट पर जड़े थप्पड़ का बदला नाइट से लिया है। नाइट के लिए थप्पड़ जड़ना भारी पड़ गया। देखा जाए तो यह गलती उन्हें महंगी पड़ेगी और उनकी भारी कीमत चुकानी पड़ी। Sportskeeda Wrestling@SKWrestling_Caption this! #SmackDown #WWE415Caption this! 😂#SmackDown #WWE https://t.co/u6HEsXMKCAWWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।