John Cena: WWE SmackDown में इस हफ्ते द ब्लडलाइन (The Bloodline) का खतरनाक रूप देखने को मिला था। बता दें, स्मैकडाउन (SmackDown) के इस एपिसोड में जिमी उसो (Jimmy Uso) & सोलो सिकोआ (Solo Sikoa) ने जॉन सीना (John Cena) & एजे स्टाइल्स (Aj Styles) पर जबरदस्त हमला कर दिया था। द ब्लडलाइन ने सबसे पहले बैकस्टेज एजे स्टाइल्स को धराशाई किया था।
इसके बाद ब्लडलाइन ने रिंग में जॉन सीना का बुरा हाल करके शो का अंत कर दिया था। इस दौरान कोई भी सुपरस्टार जॉन सीना को बचाने नहीं आया था। रिपोर्ट्स की माने तो एलए नाइट मेन इवेंट में जॉन सीना को द ब्लडलाइन के हमले से बचाने के लिए आने वाले थे। Fightful Select के रिपोर्ट्स के अनुसार एलए नाइट इसके बाद डार्क मैच में जॉन सीना के साथ टीम बनाकर मैच भी लड़ने वाले थे।
हालांकि, कंपनी को अंतिम समय में एलए नाइट द्वारा जॉन सीना की मदद करने के जबरदस्त प्लान को रद्द करना पड़ा था। अब इसके पीछे के बड़े कारण का खुलासा हो चुका है और इस प्लान को रद्द करने के पीछे विंस मैकमैहन का हाथ नहीं है।
WWE SmackDown में LA Knight द्वारा John Cena की मदद नहीं करने के कारण का हुआ खुलासा
एलए नाइट WWE SmackDown में जॉन सीना को द ब्लडलाइन के हमले से इसलिए नहीं बचा पाए क्योंकि वो कोरोना पॉजिटिव पाए गए थे और उन्हें ब्लू ब्रांड का शो शुरू होने से पहले ही आनन-फानन में बिल्डिंग छोड़नी पड़ी थी। इस वजह से ही एलए नाइट इस हफ्ते SmackDown के एपिसोड का हिस्सा नहीं थे।
Fightful Select के सीन रॉस सैप ने अब एलए नाइट की अनुपस्थिति पर अपडेट देते हुए बताया-
"Fightful को WWE सूत्रों से पता चला है कि एलए नाइट WWE SmackDown से ठीक पहले कोविड पॉजिटिव पाए गए थे और उन्हें बिल्डिंग छोड़नी पड़ी थी। वो मेन इवेंट में हुए सैगमेंट में शामिल होने वाले थे। हम उनके जल्द ठीक होने की कामना करते हैं।"
अगर एलए नाइट आने वाले समय में WWE टीवी पर वापसी के बाद जॉन सीना के साथ टीम बनाकर द ब्लडलाइन को सबक सिखाते हैं तो यह हाल ही के समय में हुए सबसे यादगार पलों में शुमार हो जाएगा।