Lacey Evans: WWE SmackDown के इस हफ्ते के एपिसोड में लेसी एवंस (Lacey Evans) ने एक बार फिर हील टर्न ले लिया। इस हफ्ते स्मैकडाउन (SmackDown) में लेसी एवंस और आलिया (Aliyah) का शॉट्जी (Shotzi) & शायना बैजलर (Shayna Baszler) के खिलाफ टैग टीम मैच होना था। बता दें, आलिया की इस हफ्ते के शो के जरिए ब्लू ब्रांड में वापसी हुई थी। लेसी एवंस को एंट्रेंस के वक्त फैंस द्वारा मिला रिस्पॉन्स कुछ खास पसंद नहीं आया और लेसी तीन बार एंट्रेंस करती हुई दिखाई दीं।WWE@WWEWhat has gotten into @LaceyEvansWWE?! #SmackDown823175What has gotten into @LaceyEvansWWE?! #SmackDown https://t.co/3wMfviOJVqजल्द ही, लेसी एवंस ने कहा कि वो फैंस द्वारा उनके प्रति किये गए व्यवहार से काफी दुखी हैं और उन्हें अमेरिकन हीरो के रूप में सम्मान मिलना चाहिए। लेसी एवंस ने यह भी कहा कि जब तक उन्हें सम्मान नहीं मिलता, उन्हें किसी भी चीज़ की परवाह नहीं है। प्रोमो देने के बाद लेसी रिंग छोड़ने वाली थीं लेकिन आलिया ने उन्हें रोकने की कोशिश की। हालांकि, लेसी एवंस ने अपने ही टैग टीम पार्टनर आलिया को विमेंस राइट मूव देते हुए हील टर्न ले लिया और इसके बाद लेसी वहां से चली गईं।WWE फैंस को लेसी एवंस का बेबीफेस रूप पसंद नहीं आया View this post on Instagram Instagram Postबता दें, यह पहला मौका नहीं है जब लेसी एवंस को लाइव क्राउड द्वारा बू किया गया हो। इससे पहले इस साल विमेंस Money in the Bank लैडर मैच में भी जब लेसी एवंस ब्रीफकेस हासिल करने की कोशिश में लैडर पर चढ़ रही थीं तो उन्हें क्राउड द्वारा काफी बू किया जा रहा था। उस वक्त लेसी एवंस बेबीफेस थीं और उन्हें बू किया जाना दर्शाता है कि फैंस को लेसी एवंस का बेबीफेस रूप पसंद नहीं आया था।शायद यही कारण है कि WWE ने एक बार फिर लेसी एवंस को हील टर्न कराने का फैसला किया है। यह देखना रोचक होगा कि कंपनी द्वारा लेसी एवंस को हील के रूप में किस तरह की बुकिंग मिलने वाली है।WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।