WWE Smackdown Live, 13 सितंबर 2016: 5 बड़ी बातें

कोई कुछ भी कहे, लेकिन बैकलैश एक शानदार शो था और उसमें किसी भी चीज की कोई भी कमी नहीं थी। इस पे-पर-व्यू के साथ ही एक बात और साफ हो गई की अब WWE ने न्यू एरा में पूरी तरह से कदम रख दिए है और आने वाले समय में हमें कुछ शानदार कहानियाँ भी देखने को मिलेंगी। ब्रैंड स्पलिट के बाद स्मैकडाउन लाइव एक बेहतर शो बनकर उभरा है, जिसके पीछे का कारण है 2 घंटे का शो और इसी वजह से हर स्टोरी को पूरा समय मिल पा रहा है। इस हफ्ते भी स्मैकडाउन लाइव में बहुत कुछ हुआ, स्लेटर और नई डीवाज़ चैम्पियन को उनका कांट्रैक्ट मिला। आइये नजर डालते है इस हफ्ते की स्मैकडाउन लाइव की 5 बड़ी बातों पर। 1- फेस की वापसी 011_SD_09132016dg_0226--295da1fa7902725dd7c78c3ff8e8b3cb समरस्लैम के बाद जॉन सीना पहले बार रिंग में नज़र आए और उन्होंने यह बात भी मानी की एजे स्टाइल्स ही वो सुपरस्टार, जोकि इस जगह को चला रहे है। लेकिन सीना यहाँ वो पाने आए है, जोकि सिर्फ उनका ही है और वो ना सिर्फ वो आर्मबैंड है, जिसे स्टाइल्स ने बैकलैश में चैंपियनशिप जीतने से पहले पहन रखा था, बल्कि सीना रिकॉर्ड 16 वीं बार WWE चैम्पियन बनने आए है। सीना के लिए इस कंपनी में सबसे बड़ा गोल यहीं बाकी हैं। उन्होंने इस बात की तरफ इशारा किया कि स्टाइल्स से अच्छा विरोधी उन्हें कौन मिल सकता है, यह रिकॉर्ड बनाने के लिए। लेकिन पूर्व चैम्पियन को इस बात से कोई फर्क नहीं पड़ता। 2- द लूनेटिक 184_SD_09132016ca_2088--7f46467cf80355bf845e33659d1f65d6 जब से डीन एम्ब्रोज़ चैम्पियन बने है, तब से ही उनके किरदार में बहुत बड़ा बदलाव देखने को मिला है। असल में यह बदलाव स्टोन कोल्ड पॉडकास्ट के एपिसॉड़ के बाद नज़र आया है, जहां उन्हें एक चैम्पियन के रूप में पेश आने के लिए कहा गया था। आज हमें वो अपने पुराने अंदाज़ में नज़र आए और उन्हें इस बात से कोई फर्क नहीं पड़ा कि जॉन सीना ने उनके बारे में क्या कहा। इस बार राइटर्स को दात देनी पड़ेगी, जिस तरह से उन्होंने एम्ब्रोज़ के डाइलोग लिखे, खासकर वो वाला, जिसमें उन्होंने कहा कि सीना उन पार्ट टाइमर्स में से है, जोकि शो को कुछ नहीं दे सकते और वो वापस जाकर अपनी मूवीज में लग जाएंगे। शेन मैकमैहन इस बहस को सहन नहीं कर पाए और उन्होंने नो मर्सी पे-पर-व्यू में इन तीनों के बीच WWE चैंपियनशिप के लिए ट्रिपल थ्रेट मैच का ऐलान कर दिया। 3- अगली कहानी 078_SD_09132016dg_1242--7d431e2b42e4b6e4aee22af2ed23b93a बैकी लिंच ने बैकलैश में बड़े ही शानदार तरीके से चैंपियनशिप को अपने नाम किया और उन्होंने अपने आप को बैकी बैलबोया बुलाया। फैंस ने उनका चैम्पियन के रूप में बड़ी ही शानदार तरीके से स्वागत किया। वो यहाँ उनकी बेल्ट के लिए होने वाले फैटल 5वें मैच की भी गवाह बनी, जिसे अंत में एलेक्सा ब्लिस ने अपना नाम किया और इसके साथ ही कारमैला और निकी बैला के बीच में भी नई दुश्मनी की शुरुआत होती नज़र आ रही हैं। इन दोनों ही दुश्मनी से स्मैकडाउन लाइव को काफी फायदा होगा। 4- कांट्रैक्ट 107_SD_09132016ca_1332--352f7cfb2cac030fb4ff1ded2e528b96 WWE का अब तक का सबसे अच्छा किरदार अब फ्री एजेंट नहीं रहा और इसका श्रेय पूरी तरह से राइटर्स को जाता ह, जिनकी वजह से स्लेटर और राइनो की जोड़ी इतनी कामयाब हो पाई। स्लेटर अपनी फैमिली का शुक्रिया अदा कर रहे थे, तभी एसेंशन ने उन्हें रोका और एक मैच की डिमांड रखी। स्मैकडाउन में कौनसा मैच कब रख दिया जाए, इस बात का अंदाजा कोई भी नहीं लगा सकता। ऐसा ही कुछ यहाँ भी देखने को मिला और अंत में इस मैच को राइनो और स्लेटर ने अपने नाम किया। इसके बाद आखिरकार हीथ स्लेटर को उनके कांट्रैक्ट को साइन करने का मौका मिला। 5- मेन इवेंट 044_SD_09132016jg_0969--2ddf80a3d21af6cc2875effd863cdbc0 बैकलैश में मरिस की वजह से डॉल्फ जिगलर चैम्पियन बनने से चूक गए थे, वो चाहते थे की मिज उनसे अकेले में आकर लड़े। यह देखकर अच्छा लगा कि क्राउड़ ने मरिस का बिल्कुल भी साथ नहीं दिया, खासकर जब वो बोलना चाहती थी। डेनियल ब्रायन ने इसके बाद इन दोनों के बीच रीमैच का एलान कर दिया। मिज ने कहा कि वो चाहते थे कि उनके टाइटल में बदलाव किया जाए, वरना वो जिगलर के साथ नहीं लड़ेंगे। ब्रायन ने उसके बाद रिंग की तरफ कदम बढ़ाए और चैम्पियन उसी वक़्त क्राउड़ से होते हुए बाहर निकाल गए। उसके बाद स्टाइल्स को अपने पार्टनर के तौर पर किसी को चुनना था, लेकिन कोई भी इसके लिए तैयार नहीं था और अंत में ब्रायन ने जेम्स एल्सवर्थ को उनका जोड़ीदार बना दिया। मिज और ब्रायन की दुश्मनी के बारे में तो सब जानते ही है और उन्होंने कहा कि वो एक मेन इवेंट प्लेयर है और स्टाइल्स के जोड़ीदार वो बनेंगे। यह खबर सुनकर एजे स्टाइल्स को काफी खुशी मिली। लेखक- रेशमा रामाचंद्रन, अनुवादक- मयंक मेहता