WWE Smackdown Live, 13 सितंबर 2016: 5 बड़ी बातें

2- द लूनेटिक
Ad
184_SD_09132016ca_2088--7f46467cf80355bf845e33659d1f65d6

जब से डीन एम्ब्रोज़ चैम्पियन बने है, तब से ही उनके किरदार में बहुत बड़ा बदलाव देखने को मिला है। असल में यह बदलाव स्टोन कोल्ड पॉडकास्ट के एपिसॉड़ के बाद नज़र आया है, जहां उन्हें एक चैम्पियन के रूप में पेश आने के लिए कहा गया था। आज हमें वो अपने पुराने अंदाज़ में नज़र आए और उन्हें इस बात से कोई फर्क नहीं पड़ा कि जॉन सीना ने उनके बारे में क्या कहा। इस बार राइटर्स को दात देनी पड़ेगी, जिस तरह से उन्होंने एम्ब्रोज़ के डाइलोग लिखे, खासकर वो वाला, जिसमें उन्होंने कहा कि सीना उन पार्ट टाइमर्स में से है, जोकि शो को कुछ नहीं दे सकते और वो वापस जाकर अपनी मूवीज में लग जाएंगे। शेन मैकमैहन इस बहस को सहन नहीं कर पाए और उन्होंने नो मर्सी पे-पर-व्यू में इन तीनों के बीच WWE चैंपियनशिप के लिए ट्रिपल थ्रेट मैच का ऐलान कर दिया।

Edited by Staff Editor
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications