बैकलैश में मरिस की वजह से डॉल्फ जिगलर चैम्पियन बनने से चूक गए थे, वो चाहते थे की मिज उनसे अकेले में आकर लड़े। यह देखकर अच्छा लगा कि क्राउड़ ने मरिस का बिल्कुल भी साथ नहीं दिया, खासकर जब वो बोलना चाहती थी। डेनियल ब्रायन ने इसके बाद इन दोनों के बीच रीमैच का एलान कर दिया। मिज ने कहा कि वो चाहते थे कि उनके टाइटल में बदलाव किया जाए, वरना वो जिगलर के साथ नहीं लड़ेंगे। ब्रायन ने उसके बाद रिंग की तरफ कदम बढ़ाए और चैम्पियन उसी वक़्त क्राउड़ से होते हुए बाहर निकाल गए। उसके बाद स्टाइल्स को अपने पार्टनर के तौर पर किसी को चुनना था, लेकिन कोई भी इसके लिए तैयार नहीं था और अंत में ब्रायन ने जेम्स एल्सवर्थ को उनका जोड़ीदार बना दिया। मिज और ब्रायन की दुश्मनी के बारे में तो सब जानते ही है और उन्होंने कहा कि वो एक मेन इवेंट प्लेयर है और स्टाइल्स के जोड़ीदार वो बनेंगे। यह खबर सुनकर एजे स्टाइल्स को काफी खुशी मिली। लेखक- रेशमा रामाचंद्रन, अनुवादक- मयंक मेहता