WWE Smackdown Live, 16 अगस्त 2016: 5 बड़ी बातें

इस हफ्ते की रॉ के कुछ हिस्से काफी अच्छे थे, लेकिन ज़्यादातर शो ने काफी निराश ही किया। स्लेटर और लैसनर का सेगमेंट काफी अच्छा था, लेकिन स्लेटर स्मैकडाउन लाइव में ज्यादा अच्छे लग रहे है, यह बात अलग है कि इस हफ्ते वो मंडे नाइट रॉ में लैसनर से F5 खाकर आएं थे, जिसके बाद उनका फिट रह पाना काफी मुश्किल था। पिछले हफ्ते की तरह इस बार भी समरस्लैम को देखते हुए स्मैकडाउन लाइव, रॉ से बेहतर शो साबित हुआ। जितना मर्जी आप यूनिवर्सल चैंपियनशिप और डीमन बैलर को आगे प्रोमोट करे, फिर भी डॉल्फ जिगलर आर डीन एम्ब्रोज़ के बीच WWE वर्ल्ड चैंपियनशिप के लिए होने वाला मैच सबको ज्यादा रोमांचित करेगा। आइये नज़र डालते है, इस हफ्ते की 5 बड़ी बातों पर। 1- शो ऑफ 020_SD_08162016mm_0252--949b009af8b0a7c5d7661c3bcc2c21b5 डॉल्फ जिगलर को शो करने का पूरा अधिकार है, क्योंकि इस समय बहुत अच्छा जा रहे है। पहले ऐसे कयास लगाएँ जा रहे थे कि WWE वर्ल्ड चैंपियनशिप की अहमियत यूनिवर्सल चैंपियनशिप के आगे थोड़ी कम है, लेकिन जिगलर ने ऐसा नहीं होने दिया। इस रविवार दोनों ही सुपरस्टार्स के पास साबित करने को बहुत कुछ होगा। जिगलर इस समय अपने करियर को सही दिशा देने में लगे हुए है, तो एम्ब्रोज़ चैम्पियन बने रहने के लिए कुछ भी करने को तैयार है और इसलिए वो जिगलर की बेइज्जती करने का कोई मौका नहीं छोड़ रहे। लेकिन इस स्टोरी ने जिगलर को पहले से कई ज्यादा मजबूत बना दिया है। जो सुपरकिक उन्होंने अपने प्रोमो के टाइम पर चैम्पियन को दी थी, उससे अब यह दुश्मनी एक अलग लेवल पहुँच गई है। समरस्लैम में इस मैच से सबको काफी उम्मीदे होंगी। 2- होटेस्ट फ्री एजेंट Heath_Slater_bio हीथ स्लेटर इस समय अपने किरदार बहुत ही बढ़िया अंदाज़ में निभा रहे है और उन्होंने आखिरकार अपने आप को गिमिक के किरदार में ढाल ही लिया है। स्लेटर इस समय अपने करियर के सबसे अच्छे किरदार में है। इस हफ्ते स्मैकडाउन लाइव में वो अपने कांट्रैक्ट के लिए आएँ थे और उनका मैच रख दिया गया रैंडी ऑर्टन के साथ। अगर लैसनर से पिटने में कोई कमी रह गई थी, तो इस कमी को ऑर्टन ने पूरा कर दिया। इसके बाद स्लेटर को उनकी हिम्मत के लिए शेन मैकमैहन ने कांट्रैक्ट भी दे दिया था, लेकिन स्लेटर ने गलती से उन्हें स्टेफनी कह दिया, जिसके बाद शेन ने उनसे छीन लिया। 3- इवा ड्रामा क्वीन 085_SD_08162016mm_1348--ab77016eea128225b6b3765aefc06ccd इवा मैरी को विलन के किरदार में आगे बढ़ाया जा रहा है और वो अपने किरदार को अच्छे से निभा भी रही है। पिछले दो हफ्तों से किसी न किसी बहाने से वो बैकी लिंच से लड़ने से बच रही थी। इस हफ्ते उनका मैच था नाओमी से और इस बार उन्होंने ट्रैफिक में फंसे होने का बहाना बनाया और खुद मैच से हट गई। हालांकि अब विमेंस डिवीजन के किरदार सबके सामने आ रहे हैं। अभी के लिए तो इवा मैरी और बैकी लिंच दो अलग किरदार है, जोकि एक दूसरे के आमने सामने हैं। 4- टैग टीम स्पेशल स्मैकडाउन 048_SD_08162016dg_00633--71eff5074aa89ccdd9d87304bf37322b जैसे की पहले हम देखा करते थे कि टैडी लॉन्ग अचानक से टैग टीम मैच रख दिया करते थे। वैसा ही कुछ हमें इस हफ्ते 12 मैन टैग मैच के समय देखने को मिला। इस मैच में सबसे अच्छी बात यह थी कि अमेरिकन एल्फा ने मैच को जीता, जोकि मौजूदा रोस्टर में सबसे अच्छी टैग टीम हैं। निश्चित ही आने वाले समय में एल्फा टैग टीम चैम्पियन जरूर बनेंगे। बस सबको उसी पल का इंतज़ार हैं। 5- आमने सामने 121_SD_08162016ej_1842--36e71678c656066708fe0e9be5d7be58 एजे स्टाइल्स और जॉन सीना की दुश्मनी भी अपने ही चरम पर है और एजे हमेशा ही यह बात जरूर कहते है कि सीना का समय अब पूरा हो चुका है और अब उनका समय है। अफवाहे भी समरस्लैम में स्टाइल्स की जीत की ओर ही इशारा कर रहे है। हालांकि सीना ने अपने ही अंदाज में एजे को जवाब दिया और उनको कमेंटेटर्स टेबल्स पर एए देकर समरस्लैम से पहले अपने इरादे साफ कर दिए है। क्या स्टाइल्स का समय आ चुका है?