WWE स्मैकडाउन लाइव का इस हफ्ते का एपिसोड मैसाचुसेट्स के वोरसेस्टर में हुआ। स्मैकडाउन लाइव के एपिसोड के दौरान फैंस का काफी सारा एक्शन देखने को मिला। स्मैकडाउन लाइव और 205 लाइव के ऑफ एयर होने के बाद WWE चैंपियन एजे स्टाइल्स ने अपना टाइटल डिफेंड किया। डार्क मैच में एजे स्टाइल्स का सामना द किंग ऑफ स्ट्रॉन्ग स्टाइल शिंस्के नाकामुरा के साथ हुआ। मैच के दौरान शेमस और सिजेरो ने आकर एजे स्टाइल्स पर अटैक कर दिया। एजे स्टाइल्स को तीनों सुपरस्टार्स की मार से बचाने के लिए ल्यूक गैलोज और कार्ल एंडरसन बाहर आए। एजे और द क्लब ने तीनों रैसलरों को मारकर बाहर भगा दिया। स्मैकडाउन के मेन इवेंट मैच में जैफ हार्डी का सामना डेनियल ब्रायन के साथ था। इस मैच में डेनियल ब्रायन ने जीत हासिल की और अब अगले हफ्ते उनका सामना समोआ जो के साथ होगा। जो भी सुपरस्टार अगले हफ्ते के मैच को जीतेगा, वो मनी इन द बैंक लैडर मैच में जगह बना लेगा। पहले इस हफ्ते बिग कैस और जो का मैच होना था, लेकिन कैस की चोट के कारण ऐसा नहीं हो पाया। WWE स्मैकडाउन लाइव पर काफी समय से एक ट्रेंड बन गया है कि यहां स्मैकडाउन की शुरुआत और 205 लाइव खत्म होने के बाद डार्क मैच या सैगमेंट का आयोजन किया जाता है। एरीना में आए फैंस को कई सारे अच्छे मैच देखने को मिलते हैं। शो ऑन एयर होने से पहले एक और WWE चैंपियनशिप मैच हुआ। WWE विमेंस चैंपियन कार्मेला का सामना डार्क मैच में बैकी लिंच के साथ हुआ। इस मैच में चैंपियन कार्मेला ने रोल-अप के जरिए जीत हासिल की। स्मैकडाउन लाइव के दौरान इन दोनों सुपरस्टार्स का कोई भी मैच नहीं था। मैसाचुसेट्स के फैंस को स्मैकडाउन लाइव से पहले और बाद में 2 WWE टाइटल मैच देखने को मिले। शो के दौरान एजे स्टाइल्स और नाकामुरा की भिड़ंत भी देखने को मिली थी।