स्मैकडाउन के पास इस समय WWE की सबसे बड़ा प्राइज़ WWE चैंपियनशिप, जोकि इस समय डीन एम्ब्रोज़ के पास है। लेकिन सवाल यह उठता है कि स्मैकडाउन कल रात हुए रॉ के धमाकेदार एपिसोड को कैसे पीछे छोड़ेगा?
यह कहना गलत नहीं होगा कि रॉ ने इस हफ्ते बाज़ी मार ली, जिसके पीछे का कारण फिन बैलर को मेन इवेंट में जगह और साशा बैंक्स का विमेंस चैम्पियन बनना। स्मैकडाउन को अगर अंडरडॉग कहा जाए, तो गलत नहीं होगा, क्योंकि इस शो में ज़्यादातर युवा स्टार्स ही हैं।
आइये नज़र डालते है, इस हफ्ते की स्मैकडाउन की 5 बड़ी बातों पर।
Published 27 Jul 2016, 17:54 IST