स्मैकडाउन के पास इस समय WWE की सबसे बड़ा प्राइज़ WWE चैंपियनशिप, जोकि इस समय डीन एम्ब्रोज़ के पास है। लेकिन सवाल यह उठता है कि स्मैकडाउन कल रात हुए रॉ के धमाकेदार एपिसोड को कैसे पीछे छोड़ेगा? यह कहना गलत नहीं होगा कि रॉ ने इस हफ्ते बाज़ी मार ली, जिसके पीछे का कारण फिन बैलर को मेन इवेंट में जगह और साशा बैंक्स का विमेंस चैम्पियन बनना। स्मैकडाउन को अगर अंडरडॉग कहा जाए, तो गलत नहीं होगा, क्योंकि इस शो में ज़्यादातर युवा स्टार्स ही हैं। आइये नज़र डालते है, इस हफ्ते की स्मैकडाउन की 5 बड़ी बातों पर। 1- अंडरडॉग शो स्मैकडाउन को अंडरडॉग शो इसलिए भी कहा जाता है, क्योंकि इसको चलाने वाले भी अंडरडॉग ही है। इस हफ्ते के स्मैकडाउन की शुरुआत हुई डेनियल ब्रायन और शेन मैकमैहन के साथ, दोनों ने WWE चैंपियनशिप को लेकर अहम घोषणा की और समरस्लैम में डीन एम्ब्रोज़ के विरोधी चुनने के लिए आज के मेन इवेंट में फैटल 6वे मैच रखा गया। रॉ की तरह यहाँ भी 5 सुपरस्टार्स, जॉन सीना एजे स्टाइल्स, डॉल्फ जिगलर, बैरन कोरबीन और ब्रे वायट को सीधे उस मैच में रखा गया और आखिरी पॉजीशान के लिए बैटल रॉयल का ऐलान हुआ, जिसे अंत में अपोलो क्रूज ने जीता। जिगलर ने एक अपने मैच से पहले एक शानदार प्रोमो दिया, जिसमें उन्होंने बताया कि कैसे कुछ टाइम तक वो राह से भटक गए थे, लेकिन वो आज सब कुछ बदलना चाहेंगे। उन्होंने मेन इवेंट में कुछ ऐसा ही किया। जिगलर ने एजे स्टाइल्स को सुपरकिक दिया और बाद में उन्हें पिन करकर मैच को अपना नाम किया। ऐसा काफी समय बाद होगा कि जिगलर किसी पे-पर-व्यू के मेन इवेंट में नज़र आएंगे। 2- विमेंस डिवीजन रॉ में मेन डिवीजन के लिए नई चैंपियनशिप का ऐलान किया, लेकिन स्मैकडाउन में विमेंस डिवीजन के लिए कोई भी चैंपियनशिप नहीं है। साशा बैंक्स रॉ में डीवाज़ चैम्पियन बनी, तो क्या स्मैकडाउन में भी हमें नई विमेंस चैम्पियन देखने को मिलेंगी? स्मैकडाउन में आज जब बैकी लिंच ने नटालिया को हराया और उसके बाद जब दोनो आपस में बात कर रही थी, तब उन्हें बीच में रौका एलेक्सा ब्लिस ने, फिर नओमी, उसके बाद कैरमैला ने और अंत में इवा मैरी ने। 3- पुराने स्टार की वापसी स्मैकडाउन में ज़्यादातर नए स्टार्स ही हैं। लेकिन आज रात सबसे बड़ा पल तब आया, जब जिगलर ने मेन इवेंट में एंट्री बनाई। उसके अलावा स्मैकडाउन में कुछ पुराने स्टार्स भी वापस आए। राइनो रिंग में आए और उन्होंने हीथ स्लेटर पर हमला कर दिया, जोकि रिंग में इस बात की शिकायत कर रहे थी कि उन्हें ड्राफ्ट में किसी ने नहीं चुना। वो इस समय किसी भी ब्रैंड का हिस्सा नहीं है और वो चाहते है कि कोई उन्हें साइन करें। उसी वक़्त शेन मैकमैहन बाहर आये और उन्होंने स्लेटर को उनका रिज्यूम भेजने को कहा, जिसके बाद स्लेटर ने कहा कि जाकर WWE नेटवर्क पर देख लो। जिसके बाद राइनो ने उनको स्पियर दे दिया। दूसरी खबरों में शेल्टन बेंजामिन भी जल्द ही स्मैकडाउन में नज़र आ सकते है। 4- NXT स्टार्स को कम अहमियत जिन NXT स्टार्स को स्मैकडाउन में चुना गया, उन्हें रॉ की तुलना में ज्यादा महत्व नहीं मिला फिन बैलर और नाया जैक्स को शानदार शुरुआत मिली, तो एलेक्सा ब्लिस को बस प्रोमो के लिए ही लाया गया। द अमेरिकन एल्फा को शो में जगह तक नहीं मिली, अगले हफ्ते उनके डैब्यू की उम्मीद है। लेकिन एक तरह से यह अच्छा ही हुआ, क्योंकि स्मैकडाउन लाइव में भी NXT स्टार्स को तरजीह दी जाती, तो यह रॉ से अलग कैसे लगता और अपनी एक अलग चमक कैसे बिखेरता। 5- रैंडी का पहला मैच मिज और मरिस के होने से स्मैकडाउन और खास बन जाता है। उनके रहने से एंटरटेनमेंट की कोई भी कमी नहीं होती और वो दोनों विलन का किरदार भी काफी अच्छे से निभा रहे है। मिज ने स्मैकडाउन लाइव में द मिज टीवी का पहला शो किया और उनके पहले मेहमान वो खुद थे। वो दोनों बात ही कर रहे थे और उन्हें बीच में रौका रैंडी ऑर्टन ने और उन्हें मैच के चैलेंज कर दिया। मरिस अपने पति की बेइज्जती सह नहीं पाई और उन्होंने मैच के लिए हामी भर दी। यह मैच ज्यादा देर नहीं चला और रैंडी ने द मिज पर दो RKO देकर मैच को अपने नाम किया। लेखक- रेशमा रामाचंद्रन, अनुवादक- मयंक महता