स्मैकडाउन को अंडरडॉग शो इसलिए भी कहा जाता है, क्योंकि इसको चलाने वाले भी अंडरडॉग ही है। इस हफ्ते के स्मैकडाउन की शुरुआत हुई डेनियल ब्रायन और शेन मैकमैहन के साथ, दोनों ने WWE चैंपियनशिप को लेकर अहम घोषणा की और समरस्लैम में डीन एम्ब्रोज़ के विरोधी चुनने के लिए आज के मेन इवेंट में फैटल 6वे मैच रखा गया। रॉ की तरह यहाँ भी 5 सुपरस्टार्स, जॉन सीना एजे स्टाइल्स, डॉल्फ जिगलर, बैरन कोरबीन और ब्रे वायट को सीधे उस मैच में रखा गया और आखिरी पॉजीशान के लिए बैटल रॉयल का ऐलान हुआ, जिसे अंत में अपोलो क्रूज ने जीता। जिगलर ने एक अपने मैच से पहले एक शानदार प्रोमो दिया, जिसमें उन्होंने बताया कि कैसे कुछ टाइम तक वो राह से भटक गए थे, लेकिन वो आज सब कुछ बदलना चाहेंगे। उन्होंने मेन इवेंट में कुछ ऐसा ही किया। जिगलर ने एजे स्टाइल्स को सुपरकिक दिया और बाद में उन्हें पिन करकर मैच को अपना नाम किया। ऐसा काफी समय बाद होगा कि जिगलर किसी पे-पर-व्यू के मेन इवेंट में नज़र आएंगे।