रॉ में मेन डिवीजन के लिए नई चैंपियनशिप का ऐलान किया, लेकिन स्मैकडाउन में विमेंस डिवीजन के लिए कोई भी चैंपियनशिप नहीं है। साशा बैंक्स रॉ में डीवाज़ चैम्पियन बनी, तो क्या स्मैकडाउन में भी हमें नई विमेंस चैम्पियन देखने को मिलेंगी? स्मैकडाउन में आज जब बैकी लिंच ने नटालिया को हराया और उसके बाद जब दोनो आपस में बात कर रही थी, तब उन्हें बीच में रौका एलेक्सा ब्लिस ने, फिर नओमी, उसके बाद कैरमैला ने और अंत में इवा मैरी ने।
Edited by Staff Editor