स्मैकडाउन में ज़्यादातर नए स्टार्स ही हैं। लेकिन आज रात सबसे बड़ा पल तब आया, जब जिगलर ने मेन इवेंट में एंट्री बनाई। उसके अलावा स्मैकडाउन में कुछ पुराने स्टार्स भी वापस आए। राइनो रिंग में आए और उन्होंने हीथ स्लेटर पर हमला कर दिया, जोकि रिंग में इस बात की शिकायत कर रहे थी कि उन्हें ड्राफ्ट में किसी ने नहीं चुना। वो इस समय किसी भी ब्रैंड का हिस्सा नहीं है और वो चाहते है कि कोई उन्हें साइन करें। उसी वक़्त शेन मैकमैहन बाहर आये और उन्होंने स्लेटर को उनका रिज्यूम भेजने को कहा, जिसके बाद स्लेटर ने कहा कि जाकर WWE नेटवर्क पर देख लो। जिसके बाद राइनो ने उनको स्पियर दे दिया। दूसरी खबरों में शेल्टन बेंजामिन भी जल्द ही स्मैकडाउन में नज़र आ सकते है।
Edited by Staff Editor