रैसलमेनिया को ज्यादा वक्त नहीं बचा है। उससे पहले ब्लू ब्रांड अपने एपिसोड को हिट करने के लिए हर मुमकिन कोशिश कर रहा है। इस हफ्ते स्मैकडाउन के शो को फैंस ने काफी पंसद किया। सबसे पहले ब्लू ब्रांड में शुरुआत टैग टीम मैच के साथ की जिसमें रैंडी ऑर्टन-बॉबी रुड का सामना जिंदर महल और रुसेव से हुआ। वहीं विमेंस डिवीजन में बैकी लिंच का मैच रुबी रायट के खिलाफ हुआ। जबकि अकेले ही बैकी ने रायट स्क्वॉड को पटक दिया। द न्यू डे का मैच ब्लजिन ब्रदर्स के खिलाफ हुआ लेकिन द उसोज ने द न्यू डे की इस मैच में मदद की। मैच के बाद ब्लजिन ब्रदर्स का गुस्सा देखने को मिला। दूसरी ओर डेनियल ब्रायन ने प्रोमो किया और एलान किया कि रैसलमेनिया में शेन मैकमैहन और डेनियल ब्रायन अपने दुश्मन केविन ओवंस और सैमी जेन के खिलाफ मैच लड़ेंगे। मेन इवेंट में शिंस्के नाकामुरा का मैच शेल्टन बेंजामिन के खिलाफ हुआ। मैच के बाद शिंस्के ने रैसलमेनिया को मद्दे नजर स्टाइल्स के खिलाफ प्रोमो किया। इस प्रोमो को फैंस द्वारा काफी पंसद किया गया। WWE स्मैकडाउन में हुए मैचों और सैगमेंट्स की रिजल्ट्स और हाइलाइट्स