WWE स्मैकडाउन लाइव, 4 अक्टूबर 2016: अच्छी और बुरी बातें

परसों रात रॉ के मेन इवेंट में शार्लेट और साशा बैंक्स के बीच एक एतेहासिक मैच देखने को मिला, जिसे कभी भी भुलाया नहीं जा सकता। नो मर्सी को देखते हुए इस हफ्ते की स्मैकडाउन लाइव से काफी उम्मीदे थी। लेकिन कल का शो ज्यादा अच्छा नहीं कर पाया। इस हफ्ते स्मैकडाउन लाइव में काफी कुछ हुआ, जिसे फैंस ने पसंद भी किया और कुछ चीजें ऐसे भी हुई जोकि फैंस को पसंद नहीं आई। आइए नजर डालते है इस हफ्ते के स्मैकडाउन लाइव पर: अच्छी बातें # टाइटल vs करियर sd-live-1-1475635323-800 नो मर्सी पे-पर-व्यू के विज्ञापन में ट्रिपल थ्रेट मैच की जगह मीज और मरिस को दिखाया गया है। डॉल्फ जिगलर और मिज की कहानी मेन इवेंट से कम नहीं है, यह बात ध्यान में रखते हुए कि WWE चैंपियनशिप को जीतकर जॉन सीना, रिक फ्लेयर के रिकॉर्ड की बराबरी कर सकते है, फिर भी सबका ध्यान इसी मैच पर है। डॉल्फ जिगलर इस समय अपने करियर के बेस्ट फॉर्म में है और उनका जज्बा उन्हें काफी अच्छा दिखा रहा है। जिगलर ने पूरे जोश के साथ मिज टीवी में शानदार प्रोमो दिया और इसके साथ ही स्पिरिट स्क्वाड की वापसी भी सोने पर सुहागा थी # टॉकिंग स्मैक sd-live-2-1475635683-800 अगर फैंस स्मैकडाउन लाइव के खत्म होते ही टीवी को बंद कर देते है, तो आप रैने यंग और डेनियल ब्रायन के साथ टॉकिंग स्मैक का एक शानदार एपिसोड मिस करते है। इस हफ्ते टॉकिंग स्मैक का विषय था एजे स्टाइल्स और डॉल्फ जिगलर को लेकर। निश्चित ही क्लैश ऑफ चैम्पियंस से ज्यादा फैंस नो मर्सी के लिए उत्साहित है। # शो की टाइमिंग sd-live-3-1475636035-800 रॉ और स्मैकडाउन के बीच सबसे बड़ा अंतर है वो एक्सट्रा घंटा, जोकि रॉ ने अच्छे कंटेन्ट के साथ पूरा किया। अब फैंस को 5 घंटे के लिए बेहतरीन रैसलिंग देखने को मिलती है। स्मैकडाउन लाइव में हमेशा ही शो का स्तर ऊपर ही रहता है। # लोअर कार्ड टैलंट को बढ़ावा sd-live-4-1475636507-800 स्मैकडाउन लाइव में बस हीथ स्लेटर ही सफल नहीं हुए है, बल्कि बैरन कोर्बीन, जैक स्वैगर और यहाँ तक कि टैग टीम हो, स्मैकडाउन लाइव में हर किसी को उतना ही महत्व मिल रहा है। यहाँ बेबीफेस की कमी है, लेकिन यहाँ सुपरस्टार्स में अच्छा करने का जज्बा है, जोकि हर हफ्ते देखने को मिल रहा है बुरी बातें #जेबीएल jbl-1475636819-800 हर हफ्ते इस लिस्ट में जेबीएल का नाम आता ही है और हम यह बात नहीं जानते कि आखिर क्यों कोरी ग्रेव्स उन्हें ट्यूशन नहीं देते। डेविड ओटुंगा पिछले कुछ समय से जेबीएल से बेहतर कमेंटेटर बनकर उभरे है और उनके अंदर काफी परिवर्तन भी देखने को मिला है। यह शर्म की बात है कि इतने अनुभवी होने के बाद भी जेबीएल के अंदर कोई परिवर्तन नज़र नहीं आ रहा। # ब्रे वायट और रैंडी ऑर्टन की दुश्मनी sd-live-bad-2-1475637195-800 रैंडी ऑर्टन और ब्रे वायट के बीच जो डरावनी कहानी चल रही है, उसे देखकर ऐसा लग रहा है कि हम 50 साला पीछे चले गए है। अगर क्रिएटिव टीम के पास यही एक स्टोरी है, तो हम समझ सकते है कि रैसलिंग बिजनेस में अब स्टोरीलाइव का आकाल पड़ गया है। वायट का केन से हारना, वो भी पिछले कुछ हफ्तों में दो बार, यह काफी निराशाजंक है। # गलत सुपरस्टार्स को पुश देना sd-live-bad-3-3-1475637593-800 केन का ब्रे वायट को हराना हो, या फिर एलेक्सा ब्लिस का बैकी लिंच को रिंग के अंदर हराना हो, और सबसे ज्यादा जैक स्वैगर का बैरन कोर्बीन को हराना हो, जिन्हें इस समय पुश की सख्त जरूरत है। इस हफ्ते गलत सुपरस्टार को आगे ले जाया गया, जिसमें सुधार की जरूरत है। लेखक- रिजु दासगुप्ता, अनुवादक- मयंक मेहता

Edited by Staff Editor
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications