ब्रैंड विभाजन के बाद WWE SmackDown द्वारा की गई 5 गलतियां

dolph-ziggler-27-1488155213-800

2016 में हुए WWE ड्राफ्ट के सात महीने बाद हम ये कह सकते हैं कि साप्ताहिक शो में रॉ के मुकाबले स्मैकडाउन ज्यादा बेहतर है। भले ही हाल का समय में रॉ अच्छा कर रही हो, लेकिन करीब एक दशक बाद स्मैकडाउन को इस तरह उभरते देख कर ख़ुशी हुई। WWE चैंपियनशिप से लेकर विमेंस डिवीज़न तक, नीले ब्रैंड में सबकुछ ठीक चल रहा है। इसके नयेपन ने दर्शकों को अपनी ओर आकर्षित किया है। दर्शक दो घंटे के फॉर्मेट से तो खुश हैं ही, इसके अलावा शो की बुकिंग और स्टोरीलाइन भी उन्हें पसन्द आ रही है। लेकिन ऐसा कहना की ब्रैंड के विभाजन के बाद से स्मैकडाउन लाइव पर सब ठीक चल रहा था, गलत होगा। स्मैकडाउन पर भी काफी गलतियां हुई हैं। यहां पर हम स्मैकडाउन लाइव से हुई 5 चूक आपके सामने रखने जा रहे हैं:

डॉल्फ ज़िगलर का हील टर्न सही नहीं हुआ

कई दर्शक अभी भी ज़िगलर के वापस टर्न होने का इंतज़ार कर रहे हैं। लेकिन अबतक उनका हील टर्न उम्मीदों पर खरा नहीं उतरा। ज़िगलर हमेशा से बेबीफेस की तुलना में अच्छे हील रहे हैं और साढ़े तीन साल बाद 2017 के शुरुआत में उनका हील हील टर्न देखने मिला तो हमे ख़ुशी हुई। लेकिन अभी उन्हें उनकी एंट्री म्यूजिक, उनकी पोशाख बदलनी पड़ेगी। इससे उनका व्यक्तित्व पुराना दिखाई देता है। अपोलो क्रुज और कैलिस्टो के खिलाफ उनके फ्यूड में जान नहीं है और ना ही इससे उन्हें कोई फायदा हो रहा है। दर्शकों को उम्मीद थी उनके हील टर्न के बाद वो अपना स्थान मजबूत कर लेंगे, लेकिन ऐसा हो नहीं पाया।

हीथ स्लेटर और रायनो के ख़िताब को सबने भुला दिया

heath-slater-and-rhyno-smackdown-tag-team-champions-1488155266-800

अगर आप मुझे एक साल पहले बोलते की साल 2016 में हीथ स्लेटर लोकप्रिय हो जाएंगे तो मैं आपको पागल कहता। वो एक ऐसे स्टार थे जिन्हें न रॉ में और ना ही स्मैकडाउन लाइव में ड्राफ्ट किया गया था, लेकिन उन्होंने कॉन्ट्रैक्ट हासिल करने के लिए कड़ी मेहनत की और साथ ही साथ दर्शकों का भरपूर मनोरंजन भी किया। बैकलैश पर हीथ स्लेटर और रायनो की जोड़ी स्मैकडाउन लाइव की पहली टैग टीम चैंपियन बनी और ये लम्हा कमाल का था। उसके बाद उनका द उसोज़ और स्पिरिट स्क्वाड के साथ उनका ठीक ठाक फ्यूड हुआ और उस समय तक वो चैंपियन थे। वायट फैमिली के हाथों ख़िताब हारने के बाद उन्होंने सबकुछ गंवा दिया। दो दिन बाद उन्हें उनका रीमैच मिला, लेकिन वहां मिले मौके को वो भुना नहीं पाएं। हार के बाद उनके बीच तनाव देखने मिला था, लेकिन वो कभी इस मौके को भुना नहीं पाएं।

अपोलो क्रुज कर क्या रहे हैं

apollo-crews-4-1488155314-800

ब्रैंड के विभाजन से सबसे बड़ा फायदा छोटे रैसलर्स का हुआ है, जिन्हें ज्यादा मौके मिलने लगे हैं। इसकी मदद से कई सुपरस्टार्स ऊंचाइयों पर पहुंच पाएं हैं तो वहीं अपोलो क्रुज जैसे कई स्टार्स न् घर के रहे न घाट के। रैसलमेनिया 32 पर डेब्यू के बाद से क्रुज के अंदर बड़ा स्टार बनने की सभी खूबियां थी। शूरूआति समय में उन्हें रॉ में रहते हुए थोड़ी दिक्कत हुई, लेकिन जब उन्हें स्मैकडाउन में ड्राफ्ट किया गया तो हम समझ गए अब वो कामयाबी से ज्यादा दूर नहीं हैं। लेकिन इतने महीनों से स्मैकडाउन लाइव पर काम करने के बाद उनका कुछ खास फायदा नहीं हुआ है। फास्टलेन पर उन्हें डॉल्फ ज़िगलर के खिलाफ हैंडीकैप मैच में जोड़ दिए गया है। अगर WWE उनका सही इस्तेमाल करें तो वो वापस कंपनी के टॉप स्टार बन सकते हैं।

मुख्य इवेंट में जेम्स एल्सवर्थ

james-ellsworth-2-1488155366-800

इस बात पर बहस की जा सकती है कि जेम्स एल्सवर्थ को लगातार ख़िताब के लिए मौके दिये जा रहे है और वहीं अपोलो क्रुज और कैलिस्टो की बढ़ोतरी नहीं हो रही। हालांकि एल्सवर्थ ने आखरी बार कुछ महीने पहले ख़िताब के लिए चुनौती दे थी, लेकिन उस दौरान उनपर ज्यादातर ध्यान केंद्रित किया गया। उन्होंने टीम दफे एजे स्टाइल्स को हराया और न जाने कितने स्मैकडाउन मैचेस का हिस्सा बने। शुरू में उन्हें देखना अच्छा लगा क्योंकि वो एक अंदरडॉग थे, लेकिन उनके किरदार को बहुत ज्यादा खींचा गया जिससे वो उबाऊ बन गए। TLC पर उनकी वजह से डीन एम्ब्रोज़ को ख़िताब गंवाना पड़ा था और स्टाइल्स के खिलाफ उनका स्क्वाश मैच हुआ। उसके बाद से वो WWE प्रोग्रामिंग पर ज्यादा नहीं दिखें हैं।

जैक स्वैगर का स्मैकडाउन लाइव से जुड़ना

jack-swagger-13-1488155402-800

आज तक ये बात समझ नहीं आई की ब्रैंड के विभाजन के बाद से रैसलर्स की अदला बदली कैसे होगी। इसका जवाब जैक स्वैगर ने दिया और उन्होंने बताया कि रॉ के किसी सदस्य का करार खत्म हो रहा हो तो वो स्मैकडाउन लाइव का हिस्सा बन सकते हैं। नीले ब्रैंड में शुरू के समय उन्होंने अच्छे प्रोमो दिए और बैरन कॉर्बिन के खिलाफ मजबूत दिखाई दिए। जैक स्वैगर के लिए आना करियर बनाने का सबसे अच्छा मंच स्मैकडाउन पर मिलने वाला था। नो मर्सी पर स्वैगर और कॉर्बिन की भिड़ंत में कॉर्बिन ने आसानी से जीत दर्ज की और फिर उसके बाद रीमैच में कॉर्बिन ने वापस उन्हें दो मिनट के भीतर हरा दिया। लेखक: ग्राहम मैथ्यू, अनुवादक: सूर्यकांत त्रिपाठी

Edited by Staff Editor
Sportskeeda logo
Close menu
WWE
WWE
NBA
NBA
NFL
NFL
MMA
MMA
Tennis
Tennis
NHL
NHL
Golf
Golf
MLB
MLB
Soccer
Soccer
F1
F1
WNBA
WNBA
More
More
bell-icon Manage notifications