हीथ स्लेटर और रायनो के ख़िताब को सबने भुला दिया
अगर आप मुझे एक साल पहले बोलते की साल 2016 में हीथ स्लेटर लोकप्रिय हो जाएंगे तो मैं आपको पागल कहता। वो एक ऐसे स्टार थे जिन्हें न रॉ में और ना ही स्मैकडाउन लाइव में ड्राफ्ट किया गया था, लेकिन उन्होंने कॉन्ट्रैक्ट हासिल करने के लिए कड़ी मेहनत की और साथ ही साथ दर्शकों का भरपूर मनोरंजन भी किया। बैकलैश पर हीथ स्लेटर और रायनो की जोड़ी स्मैकडाउन लाइव की पहली टैग टीम चैंपियन बनी और ये लम्हा कमाल का था। उसके बाद उनका द उसोज़ और स्पिरिट स्क्वाड के साथ उनका ठीक ठाक फ्यूड हुआ और उस समय तक वो चैंपियन थे। वायट फैमिली के हाथों ख़िताब हारने के बाद उन्होंने सबकुछ गंवा दिया। दो दिन बाद उन्हें उनका रीमैच मिला, लेकिन वहां मिले मौके को वो भुना नहीं पाएं। हार के बाद उनके बीच तनाव देखने मिला था, लेकिन वो कभी इस मौके को भुना नहीं पाएं।