अपोलो क्रुज कर क्या रहे हैं
ब्रैंड के विभाजन से सबसे बड़ा फायदा छोटे रैसलर्स का हुआ है, जिन्हें ज्यादा मौके मिलने लगे हैं। इसकी मदद से कई सुपरस्टार्स ऊंचाइयों पर पहुंच पाएं हैं तो वहीं अपोलो क्रुज जैसे कई स्टार्स न् घर के रहे न घाट के। रैसलमेनिया 32 पर डेब्यू के बाद से क्रुज के अंदर बड़ा स्टार बनने की सभी खूबियां थी। शूरूआति समय में उन्हें रॉ में रहते हुए थोड़ी दिक्कत हुई, लेकिन जब उन्हें स्मैकडाउन में ड्राफ्ट किया गया तो हम समझ गए अब वो कामयाबी से ज्यादा दूर नहीं हैं। लेकिन इतने महीनों से स्मैकडाउन लाइव पर काम करने के बाद उनका कुछ खास फायदा नहीं हुआ है। फास्टलेन पर उन्हें डॉल्फ ज़िगलर के खिलाफ हैंडीकैप मैच में जोड़ दिए गया है। अगर WWE उनका सही इस्तेमाल करें तो वो वापस कंपनी के टॉप स्टार बन सकते हैं।
Edited by Staff Editor