मुख्य इवेंट में जेम्स एल्सवर्थ
Ad
इस बात पर बहस की जा सकती है कि जेम्स एल्सवर्थ को लगातार ख़िताब के लिए मौके दिये जा रहे है और वहीं अपोलो क्रुज और कैलिस्टो की बढ़ोतरी नहीं हो रही। हालांकि एल्सवर्थ ने आखरी बार कुछ महीने पहले ख़िताब के लिए चुनौती दे थी, लेकिन उस दौरान उनपर ज्यादातर ध्यान केंद्रित किया गया। उन्होंने टीम दफे एजे स्टाइल्स को हराया और न जाने कितने स्मैकडाउन मैचेस का हिस्सा बने। शुरू में उन्हें देखना अच्छा लगा क्योंकि वो एक अंदरडॉग थे, लेकिन उनके किरदार को बहुत ज्यादा खींचा गया जिससे वो उबाऊ बन गए। TLC पर उनकी वजह से डीन एम्ब्रोज़ को ख़िताब गंवाना पड़ा था और स्टाइल्स के खिलाफ उनका स्क्वाश मैच हुआ। उसके बाद से वो WWE प्रोग्रामिंग पर ज्यादा नहीं दिखें हैं।
Edited by Staff Editor