जैक स्वैगर का स्मैकडाउन लाइव से जुड़ना
Ad
आज तक ये बात समझ नहीं आई की ब्रैंड के विभाजन के बाद से रैसलर्स की अदला बदली कैसे होगी। इसका जवाब जैक स्वैगर ने दिया और उन्होंने बताया कि रॉ के किसी सदस्य का करार खत्म हो रहा हो तो वो स्मैकडाउन लाइव का हिस्सा बन सकते हैं। नीले ब्रैंड में शुरू के समय उन्होंने अच्छे प्रोमो दिए और बैरन कॉर्बिन के खिलाफ मजबूत दिखाई दिए। जैक स्वैगर के लिए आना करियर बनाने का सबसे अच्छा मंच स्मैकडाउन पर मिलने वाला था। नो मर्सी पर स्वैगर और कॉर्बिन की भिड़ंत में कॉर्बिन ने आसानी से जीत दर्ज की और फिर उसके बाद रीमैच में कॉर्बिन ने वापस उन्हें दो मिनट के भीतर हरा दिया। लेखक: ग्राहम मैथ्यू, अनुवादक: सूर्यकांत त्रिपाठी
Edited by Staff Editor