रैसलमेनिया के बाद हुआ रॉ का एपिसोड शानदार था। हमें कुछ शानदार डेब्यू और स्टार्स की वापसी देखने को मिली। अब स्मैकडाउन के एपिसोड का इंतजार है और उम्मीद की जा सकती है कि इस शो में भी फैंस को काफी मजा आएगा। इसके अलावा देखना होगा कि रिंग में वापसी के बाद अब डेनियल ब्रायन जनरल मैनेजर के पद पर बने रहते हैं या फिर वो एक सुपरस्टार के तौर पर स्मैकडाउन में नजर आएंगे। आइए नजर डालते हैं इस हफ्ते स्मैकडाउन में क्या देखने को मिल सकता है:
# सुपरस्टार्स का डेब्यू
रॉ में इस हफ्ते NXT से सुपरस्टार्स का डेब्यू देखने को मिला। पूर्व विमेंस चैंपियन एंबर मून, नो वे जोस और ओथर्स ऑफ पेन ने मेन रोस्टर में डेब्यू किया। अब स्मैकडाउन में भी ऐसे ही कुछ डेब्यू की उम्मीद की जा सकती है। इस बात के कयास लगाए जा रहे हैं कि बिली के, पेयटन रॉयस और साथ ही में सैनिटी को मेन रोस्टर में एंट्री मिल सकती है। इसके अलावा देखना दिलचस्प रहेगा कि रॉ की तरह स्मैकडाउन में किस सुपरस्टार की वापसी होगी।
# डेनियल ब्रायन के लिए आगे क्या?
इस हफ्ते स्मैकडाउन में एक चीज जिसके ऊपर सबकी नजरें होंगी वो है कि डेनियल ब्रायन का फ्यूचर क्या होगा? शेन मैकमैहन स्मैकडाउन से ब्रेक लेने वाले थे और अब ब्रायन को भी अब रिंग में लड़ने की इजाजत मिल गई है। क्या अब वो जनरल मैनेजर की भूमिका में नजर आएंगे? क्या स्मैकडाउन में नए जनरल मैनेजर का एलान होगा? या फिर अगले हफ्ते होने वाले WWE ड्राफ्ट के समय ही इसके ऊपर चर्चा होगी? निश्चित ही फैंस ब्रायन को एक रैसलर के तौर पर ही देखना चाहेंगे।
# मनी इन द बैंक ब्रीफकेस कैशइन का प्रयास?
रैसलमेनिया में हुए बैटल रॉयल में सबसे पहले एलिमिनेट होने के बाद कार्मेला कुछ नहीं बोलीं, इसके अलावा यहां तक कि उन्होंने अपना MITB ब्रीफकेस कैशइन करने की भी कोई कोशिश नहीं की। उनके लिए समय खत्म होता जा रहा है, उन्हें जल्द ही अपने ब्रीफकेस को कैशइन करना पड़ेगा। उन्हें पिछले समय को भुलाते हुए एक नई शुरूआत करते हुए इसको प्लान करते हुए कैशइन करना होगा।
# स्टाइल्स के अटैक के ऊपर स्टाइल्स का पलटवार?
रैसलमेनिया में शिंस्के नाकामुरा ने सबको चौंकाते हुए एजे स्टाइल्स के ऊपर अटैक कर दिया था। उन्होंने स्टाइल्स को बुरी तरह से मारा। यह सब एक्शन चैंपियनशिप मैच में हार मिलने के बाद देखने को मिला। हालांकि इस हफ्ते देखना होगा कि WWE चैंपियन एजे स्टाइल्स इस पूरे मुद्दे पर क्या कहते हैं और क्या वो किंग्स ऑफ स्टॉन्ग स्टाइल के ऊपर पलटवार कर पाएंगे?