स्मैकडाउन का ये एपिसोड ज्यादा उत्सुकता भरा नहीं था। क्योंकि इसके बाद अब हैल इन ए सैल आने वाला है। रॉ में जिस प्रकार का एफर्ट था वो यहां देखने को नहीं मिला। हालांकि रॉ भी अच्छा एपिसोड नहीं रहा था। क्रिएटिव और टैलेंट का गंदा प्रदर्शन यहां दोनों एपिसोड में देखने को मिला। स्मैकडाउन से काफी उम्मीदें थी लेकिन वो उम्मीदों पर खरा नहीं उतर पाए। हैल इन ए सैल से पहले ये कोई खास खबर WWE के लिए नहीं है। स्मैकडाउन का एपिसोड कुछ खास तो नहीं रहा लेकिन आइए बात करते है कुछ अच्छी और बुरी बातों की। #अच्छी बात:बैकी लिंच का दांव सोन्या डेविल और शार्लेट फ्लेयर का मैच हुआ। मैच आसानी से शार्लेट फ्लेयर ने जीत लिया। लेकिन बाद में जो हुआ सबसे अच्छा पार्ट इस शो का था। क्राउड के बीच से अलग ही रूप में आकर बैकी ने शार्लेट पर अटैक किया। शायद ये होगा किसी ने सोचा भी नहीं था। ये फैंस के लिए सरप्राइज था। "I said I would break her arm, and I will, AFTER I take her title!" @BeckyLynchWWE reveals her game plan heading into this Sunday's #HIAC. #SDLive pic.twitter.com/jLUK0hPbJn — WWE Universe (@WWEUniverse) September 12, 2018