# बुरा:मैच अलग लेकिन अंत हमेशा की तरह एक ही जैसा
Ad
रैंडी ऑर्टन, जैफ हार्डी और नाकामुरा की स्टोरीलाइन को देखकर फैंस बोर हो चुके है। हालांकि ज्यादा समय अभी नहीं हुआ है। हमेशा एक ही चीज अंत में दिखाई देती है। इस हफ्ते भी नाकामुरा और जैफ हार्डी का मैच था। अंत में रैंडी फिर आ गए और अटैक कर दिया। समरस्लैम के बाद ये ही यहां देखने को मिल रहा है। कुछ नया इनके बीच नहींं देखने को मिल रहा है।
Edited by Staff Editor