WWE न्यूज: स्मैकडाउन लाइव से फैन्स को बाहर करने को लेकर हुआ विवाद, AEW की टी-शर्ट्स में थे फैंस

Enter caption
Enter caption

साल 2019 की शुरुआत रैसलिंग फैंस के लिए काफी शानदार हुई है, लेकिन WWE ने इस हफ्ते हुए स्मैकडाउन लाइव देखने आए कुछ फैन्स को एरीना में आने नहीं दिया और उन्हें बाहर निकाल दिया। AEW जो की स्मैकडाउन लाइव इवेंट से कुछ ही समय पहले हुई थी उनकी फ्रेंचाइजी वाली टी-शर्ट्स पहनकर आए हुए कुछ फैन्स को WWE ने अंदर घुसने ही नहीं दिया। इस बात की शिकायत बड़ी संख्या में लोगों ने ट्विटर पर नाराज़गी जताई।

Ad

Wrestling inc की रिपोर्ट के अनुसार AEW की टी-शर्ट्स पहने हुए लोगों के अनुसार " जब हम टिकट खरीदने के लिए लाइन में लगे थे तब हमें सुरक्षागार्ड ने आकर कहा की आपको यहाँ ऐसी शर्ट्स पहनने की अनुमति नहीं है और जब तब ये इन कपड़ों को नहीं बदल लेते तब तक इन्हें टिकट ना दी जाए।"

AEW की शर्ट पहने हुए व्यक्तियों ने सुरक्षाकर्मी से कहा कि वे आधिकारिक तौर पर ये कहा कि उन्हें इस मर्चेंडाइज की शर्ट पहनकर प्रवेश करने की अनुमति नहीं है लेकिन इस बात का गार्ड ने कोई जवाब नहीं दिया और वहां से चले गए।

Ad

इस खबर पर WWE के एक अधिकारी ने बताया की सुरक्षा के ऐसे कोई निर्देश नहीं थे की AEW की मर्चेंडाइज वाली शर्ट्स पहने लोगों को अन्दर न घुसने दिया जाए। WWE से पूछने पर कंपनी ने कहा की "हमने AEW की फ्रेंचाइज पहने लोगों को प्रतिबंधित नहीं किया है।"

हाल ही में क्रिस जैरिको और PAC की AEW द्वारा निकाली गयी एक रैली में AEW में सड़क पर शामिल होने की पुष्टि हुई थी। इसके अलावा यह अफवाह भी सामने आ रही है कि गोल्डबर्ग भी AEW में शामिल हो सकते हैं। AEW का ये बयान भी चर्चा में था कि वह विमेंस रैसलर्स को मेन रैसलरों के बराबर भुगतान करेगा और उनकी देखभाल की जिम्मेदारी भी उसी की होगी।

Get WWE News in Hindi Here

Quick Links

Edited by मयंक मेहता
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications