1, बुरी बात: सैनिटी की हार
मेन रोस्टर में आने के बाद से ही सैनिटी को एक भी शानदार जीत नहीं मिली है। इस हफ्ते उन्हें मेन इवेंट में 10 मैन टैग मैच में बुक किया गया। इस मैच में जहां जीत सैनिटी की होनी चाहिए थी, लेकिन ब्रायन ने एरिक यंग को पिन करके मैच को जीता। ऐसा लगने लगा है कि सैनिटी अभी से ही दूसरे सुपरस्टार्स को ऊपर लाने का काम कर रहे हैं, जोकि अच्छी चीज नहीं है। WWE को जल्द ही उनकी बुकिंग पर ध्यान देना होगा।
Edited by Staff Editor