एक्सट्रीम रूल्स से पहले हुए रॉ के शो की रेटिंग काफी खराब रही, तो दूसरी तरफ स्मैकडाउन लाइव का एक और शानदार एपिसोड देखने को मिला। पीपीवी को जिस तरह के बिल्डअप की जरूरत थी, स्मैकडाउन में वैसा ही कुछ देखने को मिला। स्मैकडाउन का यह एपिसोड काफी एंटरटेनिंग था, लेकिन इसी के साथ WWE ने कुछ ऐसे फैसले भी किए जिसने सबको हैरानी में डाल दिया। निश्चित ही ऐसी बुकिंग से बचा जा सकता है। आइए नजर डालते हैं स्मैकडाउन लाइव की अच्छी और बुरी बातों पर: 1, अच्छी बात: केन और डेनियल ब्रायन के बीच का तालमेल केन और डेनियल ब्रायन के बीच का तालमेल पूरे शो के दौरान देखने लायक था। खासकर जिस तरह से ब्रायन ने दो बार केन की तरह आतिशबाजी करने की कोशिश की, जिसमें वो नाकाम रहे। हालांकि तीसरी बार वो इसको करने में कामयाब हुए। इसके अलावा केन भी ब्रायन की तरह यैस-यैस करते हुए नजर आए। OKAY, @WWEDanielBryan!???#SDLive #TeamHellNo @KaneWWE pic.twitter.com/eq9Ft20xpO — WWE (@WWE) July 11, 2018 इस बात से हर कोई वाकिफ है कि जल्द ही केन, डेनियल ब्रायन को धोखा देंगे और इन दोनों सुपरस्टार्स के बीच फिउड की शुरूआत होगी। हालांकि तब तक इन दोनों शानदार रैसलर्स के बीच का तालमेल का लुत्फ उठाना चाहिए।