4, अच्छी /बुरी बात: एक्शन पैक शो
स्मैकडाउन लाइव के दो घंटे का शो होने से ब्लू ब्रांड को काफी फायदा मिल रहा है। पूरे एपिसोड में काफी एक्शन देखने को मिला, लेकिन शो के छोटा होने के कारण कई स्टार्स को दिखने का मौका नहीं मिलता। लगातार हफ्तों से द बार और द क्लब नजर नहीं आए हैं, इसके अलावा समोआ जो और टाय डिलिंजर के मैच को बिल्ड भी नहीं किया गया। इस मैच के लिए समय नहीं दिया गया।
Edited by Staff Editor