द मिज
हालांकि कॉन्ट्रैक्ट के लिए चल रही इन सब बातों का द मिज पर कोई प्रभाव नहीं पड़ेगा। डेनियल ब्रायन के जाने के बाद ब्लू ब्रांड पर द मिज के कोई भी बड़ा प्रतिद्वंदी बाकी नहीं रह जाएगा। इसमें कोई शक नहीं है कि डेनियल ब्रायन और द मिज की स्टोरीलाइन काफी शानदार हो सकती है लेकिन ब्रायन के जाने के बाद इन सब पर पानी फिर सकता है और फैंस को द मिज और ब्रायन की संभावित फिउड के लिए और इंतजार करना पड़ सकता है।
Edited by Staff Editor