स्मैकडाउन लाइव
अगर WWE और डेनियल ब्रायन के बीच कान्ट्रैक्ट के लिए चल रही बातचीत फेल हो जाती है तो इससे स्मैकडाउन लाइव को बड़ा झटका लग सकता है। इससे न केवल WWE की फॉक्स के साथ डील पर असर पड़ेगा जो कि 2019 से स्मैकडाउन लाइव का ब्रॉडकास्ट करेगा, साथ ही WWE को फैंस के फेवरेट डेनियल ब्रायन जैसे सुपरस्टार को साइन करने की जरूरत पड़ेगी। हालांकि स्मैकडाउन पर एजे स्टाइल्स, समोआ जो और नाकामुरा ब्रांड को मदद कर सकते हैं लेकिन WWE को डेनियल ब्रायन की कमी जरूर खलेगी।
Edited by Staff Editor