इस हफ्ते स्मैकडाउन लाइव के लिए एक बहुत बड़े मैच का एलान हो चुका है। जनरल मैनेजर पेज ने इस बात का एलान किया है। उन्होंने टैग टीम टूर्नामेंट का एलान किया है। जो भी इस टैग टीम टूर्नामेंट को जीतेगा वो हैल इन ए सैल में न्यू डे का सामना टैग टीम चैंपियनशिप के लिए करेगा। 16 सितंबर को न्यू डे के साथ उनका मुकाबला होगा। समरस्लैम पीपीवी में न्यू डे और बल्जिन ब्रदर्स के बीच टैग टीम चैंपियनशिप के लिए मुकाबला हुआ था। लेकिन यहां ये मैच डिस्क्वालिफाई हो गया था। बल्जिन ब्रदर्स ने बीच में खतरनाक हथियार से हमला कर दिया था। जिस वजह से रैफरी ने मैच रद्द कर दिया था। मैच तो न्यू डे ने जीत लिया था लेकिन चैंपियनशिप बल्जिन ब्रदर्स के पास ही थी। समरस्लैम के बाद हुए स्मैकडाउन के एपिसोड में फिर चैंपियनशिप के लिए इन दोनों के बीच मैच हुआ था। जिसमें न्यू डे ने जीत हासिल की। बल्जिन ब्रदर्स के पास कई टाइम से ये चैंपियनशिप थी। लेकिन अब न्यू डे ने उन्हें हराकर ये चैंपियनशिप अपने नाम कर ली। इस टूर्नामेंट में छह टीमें हिस्सा लेंगी। जिसमें दो ट्रिपल थ्रैट मैच होंगे। पहला मैच इस हफ्ते स्मैकडाउन में होगा। द बार vs ल्यूक गैलोज, कार्ल एंडरसन vs द कोलंस के बीच ये मुकाबला होगा। दूसरे मैच का एलान भी जल्द ही किया जाएगा। the party never stops for your #SDLive GM. The New Day had a big win on Tuesday, so let’s see who they’ll defend those #TagTeamTitles against at #HIAC. Triple threat match THIS Tuesday! pic.twitter.com/gyuvDmibKw — PAIGE (@RealPaigeWWE) August 26, 2018 हैल इन ए सैल पीपीवी का आयोजन 16 सितंबर को होगा। एजे स्टाइल्स vs समोआ जो के मैच का एलान wwe चैंपियनशिप के लिए पहले ही हो चुका है। ब्री बैला, डेनियल ब्रायन का मुकाबला भी मिज और मरीस के साथ होगा। अब न्यू डे के खिलाफ कौन फाइट करेगा ये इस टूर्नामेंट के बाद ही पता चलेगा।