इस हफ्ते स्मैकडाउन लाइव के लिए एक बहुत बड़े मैच का एलान हो चुका है। जनरल मैनेजर पेज ने इस बात का एलान किया है। उन्होंने टैग टीम टूर्नामेंट का एलान किया है। जो भी इस टैग टीम टूर्नामेंट को जीतेगा वो हैल इन ए सैल में न्यू डे का सामना टैग टीम चैंपियनशिप के लिए करेगा। 16 सितंबर को न्यू डे के साथ उनका मुकाबला होगा। समरस्लैम पीपीवी में न्यू डे और बल्जिन ब्रदर्स के बीच टैग टीम चैंपियनशिप के लिए मुकाबला हुआ था। लेकिन यहां ये मैच डिस्क्वालिफाई हो गया था। बल्जिन ब्रदर्स ने बीच में खतरनाक हथियार से हमला कर दिया था। जिस वजह से रैफरी ने मैच रद्द कर दिया था। मैच तो न्यू डे ने जीत लिया था लेकिन चैंपियनशिप बल्जिन ब्रदर्स के पास ही थी। समरस्लैम के बाद हुए स्मैकडाउन के एपिसोड में फिर चैंपियनशिप के लिए इन दोनों के बीच मैच हुआ था। जिसमें न्यू डे ने जीत हासिल की। बल्जिन ब्रदर्स के पास कई टाइम से ये चैंपियनशिप थी। लेकिन अब न्यू डे ने उन्हें हराकर ये चैंपियनशिप अपने नाम कर ली।