रैफरी को काउंट करना चाहिए था
स्मैकडाउन लाइव में विमेंस डिवीजन के मैच में असुका का सामना 'बिली के' के साथ हुआ। मैच के दौरान असुका ने बिली के को असुका लॉक में जकड़ लिया और बिली ने अपनी साथी पेटन रॉयस का हाथ पकड़ लिया, जोकि रिंग के बाहर खड़ी हुईं थी। बिली का हाथ रोप पर टिका हुआ था। उस रैफरी बिली को रॉयस का हाथ छोड़ने के लिए बोल रहे थे, जबकि उन्हें काउंट कर असुका से सबमिशन मूव छुड़वाने के लिए कहना चाहिए था।
Edited by Staff Editor