WWE समरस्लैम को होने में अब 1 महीने से भी कम का समय रह गया है। ऐसे में रॉ और स्मैकडाउन में अब समस्लैम का बिल्डअप शुरु हो गया है और इसको लेकर मैचों की घोषणा होना जारी है। स्मैकडाउन के आज के एपिसोड में फैंस को कई सारे मैच और सैगमेंट देखने को मिले। स्मैकडाउन के इस एपिसोड को लेकर पहले से ही हाइप बनाया हुआ था क्योंकि स्मैकडाउन लाइव की WWE चैंपियनशिप मैच का एलान होना था। इसके अलावा शो में टैग टीम टूर्नामेंट का पहला मैच भी हुआ। शो के दौरान कुछ सुपरस्टार्स ने गलती की, जो फैंस की नजरों में आ गईं। आइए WWE स्मैकडाउन में हुए गलतियों पर एक नजर डालते हैं। आर ट्रुथ बने हवा-हवाई रैसलमेनिया के बाद आर ट्रुथ ने WWE में अपना पहला मैच लड़ा और उनका सामना समोआ जो के साथ हुआ। ये काफी छोटा मैच था। समोआ जो ने ट्रुथ को कोकिना क्लच में जकड़ा और ट्रुथ ने टैप आउट कर दिया। मैच के दौरान एक ऐसी घटना हुई, जब आर ट्रुथ ने जरूरत से ज्यादा जंप लगा दी और वो रिंग से बाहर गिरने से बचे। समोआ जो रिंग कॉर्नर में खड़े हुए थे, तभी ट्रुथ ने भागकर उनपर जंप लगाने की कोशिश की, लेकिन ट्रुथ कुछ ज्यादा ही जंप लगा गए और रिंग पोस्ट पर टकराने से बचे। R-Truth WWE has had new ring posts since the last time you were in a singles match on TV. pic.twitter.com/ugdiK1rkj4 — The Brass Ring (@TheBrassRing1) July 25, 2018