बैकी का हाथ लगे बिना गिरीं कार्मेला
स्मैकडाउन में बैकी लिंच का सामना WWE विमेंस चैंपियन कार्मला के साथ हुआ। मैच में बैकी लिंच ने सबमिशन मूव 'डिस आर्म हर' की वजह से जीत हासिल की और अब समरस्लैम में इन दोनों के बीच मैच होने वाला है। शो में हुए मैच के दौरान बैकी लिंच ने कार्मेला को फोरआर्म मारने की कोशिश की, लेकिन बैकी का हाथ काफी दूर था और कार्मेला पहले ही गिर गईं। किसी मूव को ज्यादा सैल करना भी टीवी पर बहुत बुरा लगता है और फैंस उस चीज़ को पकड़ लेते हैं।
Edited by Staff Editor