इस बार के स्मैकडाउन लाइव की शुरुआत और अंत डेनियल ब्रायन, समोआ जो और बिग कैस के मैच और सैगमेंट के साथ हुआ। शो के मेन इवेंट में समोआ जो ने डेनियल ब्रायन और बिग कैस को ट्रिपल थ्रैट मैच में मात देकर मनी इन द बैंक मैच के लिए क्वालीफाई किया। स्मैकडाउन लाइव और 205 लाइव खत्म होने के बाद एरीना में मौजूद फैंस को एक टाइटल मैच देखने को मिला। ऑफ एयर होने के बाद कार्मेला और शार्लेट फ्लेयर के बीच विमेंस चैंपियनशिप मैच हुआ। शार्लेट फ्लेयर को पिन फॉल के जरिए हराकर कार्मेला ने टाइटल का बचाव किया, इस दौरान कार्मेला के पैर रोप को छू रहे थे। स्मैकडाउन लाइव के दौरान कार्मेला और शार्लेट दोनों में से किसी भी सुपरस्टार का मैच देखने को नहीं मिला था। हालांकि शो के बीच में शार्लेट फ्लेयर और बैकी लिंच के बीच विवाद देखने को मिला था। शार्लेट कह रही थीं कि वो मनी इन द बैंक ब्रीफकेस जीतेंगी और असुका मनी इन द बैंक में कार्मेला को हरा देंगी, जिसके बाद रैसलमेनिया 34 का रीमैच देखने को मिलेगा। बैकी लिंच कह रही थीं कि वो मनी इन द बैंक ब्रीफकेस जीतेंगी। शो की शुरुआत इस हफ्ते समोआ जो ने की और रिंग में आकर ब्रीफकेस लेकर कहने लगे कि वो इसे जीतेंगे और आगे कैश-इन कर चैंपियन बनेंगे। समोआ जो ने प्रोमो करते हुए ब्रायन की पत्नी ब्री बैला और उनकी बेटी का जिक्र किया। इतने में डेनियल ब्रायन बाहर निकलकर आ गए। जो और ब्रायन की बात आगे बढ़ ही रही थी कि बैसाखी के सहारे बिग कैस भी वहां आ गए। उसके बाद तीनों सुपरस्टार्स के बीच हाथापाई देखने को मिली। स्मैकडाउन में लाना और नेओमी के बीच डांस कॉम्पीटिशन देखने को मिला। दोनों ही स्टार्स ने अच्छा डांस किया, लेकिन बाद में लाना ने नेओमी को नेकब्रेकर दे दिया और वहां लड़ाई छिड़ गई।