इस हफ्ते मंडे नाइट रॉ ने कई यादगार पल दिए, इसका श्रेय हैल इन ए सैल को जाता है। इस हफ्ते गोल्डबर्ग की वापसी भी देखने को मिली और उन्होंने इस बार अपनी पुरानी झलक से सबका परिचय कराया। अब सारा दबाव स्मैकडाउन लाइव पर होगा और सर्वाइवर सीरीज के बिल्ड अप को देखते हुए यह हफ्ता ब्लू ब्रैंड के लिए काफी अहम होने वाला है। इस लिस्ट में हम नज़र डालेंगे स्मैकडाउन लाइव के प्रीव्यू पर।
1- बैकी का बदला
बैकी लिंच ने पिछले हफ्ते चोट के बाद टीवी पर वापसी की, लेकिन विमेन्स चैंपियनशिप के लिए नंबर 1 कंटेंडर एलेक्सा ब्लिस ने उनकी वापसी को फीका कर दिया और उनके ऊपर हमला तो किया ही, साथ ही में उनके स्प्रे भी छिड़का। इस हफ्ते बैकी अपना बदला लेना चाहेंगी। इस महीने WWE ग्लासगो में यह दोनों आमने सामने होंगी और उससे पहले WWE इनको स्ट्रॉंग बुकिंग देना चाहेगी। इस हफ्ते स्मैकडाउन में हमें पता चलेगा कि इन दोनों किस तरह बुक किया जाता है। 2- सर्वाइवर सीरीज हैल इन ए सैल अब खत्म हो चुका है और अब बारी है सर्वाइवर सीरीज की और इसका मतलब है कि कंपनी आने वाले हफ्तों में ट्रेडीशनल मैचों को बुक करना चाहेगा। पिछले हफ्ते निकी बैला ने नटालिया को हराया और वो अब स्मैकडाउन की विमेन्स टीम की कप्तान है और इसके साथ ही हाइप ब्रदर्स ने भी पीपीवी में जगह बनाई। इस हफ्ते में हमें इन टीमों को भरने के लिए और मैच देखने को मिल सकते है। इस बीच एक चीज देखने लायक होगी कि हील और बेबीफेस का रेशो। निकी बैला स्मैकडाउन की कप्तान है, तो उनकी टीम में बेबीफेस होंगी। सर्वाइवर सीरीज को देखते हुए बुकिंग्स सही से होनी चाहिए। 3- रैंडी वायट पिछले हफ्ते की सबसे बड़ी चर्चा का विषय रैंडी ऑर्टन का हील बनना रहा। ऑर्टन ने केन के खिलाफ गए और ब्रे वायट को जीत दिलाने में अहम भूमिका निभाई। ऑर्टन का वायट फैमिली को जॉइन करने की बात इंटरनेट पर तेज़ रही, क्योंकि एक लाइव इवेंट में ऑर्टन, वायट फैमिली के साथ पोज देते नज़र आए। फैंस को इसको लेकर काफी चर्चा है और इस हफ्ते हमें उसका जवाब मिल सकता है कि उन्होंने ऐसा क्यों किया। क्या सच में ऑर्टन वायट फैमिली को जॉइन करेंगे? 4- मिड कार्ड स्टोरीलाइन इस हफ्ते स्मैकडाउन में सबसे ज्यादा ध्यान सर्वाइवर सीरीज के बिल्ड अप पर ही होगा, लेकिन मौजूदा ब्रैंड के मिडकार्ड को बिल्ड अप की बहुत जरूरत है। इनमें से सबसे पहले द मिज और डॉल्फ जिगलर के बीच इंटरकॉन्टिनेन्टल चैम्पियनशिप पर ध्यान देना होगा। यह कहानी काफी अच्छी है और अगर दो ट्रेडीशनल सर्वाइवर सीरीज मैच हो रहे हो, फिर भी इन दोनों के बीच मैच जरूर होना चाहिए। एक और कहानी जिसपर ध्यान देना चाहिए, वो है स्पिरिट स्क्वाड और हीथ स्लेटर एवं राइनो। इन दोनों के बीच पिछले हफ्ते मैच हुआ था , लेकिन अब समय है कि टैग टीम चैम्पियंस को आगे आकर अपने टाइटल को डिफ़ेंड करना होगा। 5- जेम्स एल्सवर्थ का क्या? डीन एम्ब्रोज़ और एजे स्टाइल्स पिछले हफ्ते आमने सामने थे और उनके पास मौका था WWE चैंपियनशिप के लिए नंबर 1 कंटेंडर बनने का। एम्ब्रोज़ को बस एजे के खिलाफ जीत चाहिए थे और उन्हें वो मिल भी जाती, लेकिन तभी मैच में दखल दिया जेम्स एल्सवर्थ ने। एल्सवर्थ जिन्हें की मैच के दौरान एजे ने काफी उकसाया और अंत में उन्होने एजे को सुपरकिक मारी और यह मैच एजे स्टाइल्स ने नो डिसक्वलिफ़िकेशन से जीता। उसके बाद से एल्सवर्थ, एम्ब्रोज़ से माफी मांगते नज़र आए और अब जो सबसे बड़ा सवाल खड़ा हो गया है कि एजे स्टाइल्स को अब चैंपियनशिप के लिए कौन चैलेंज करेगा? लेखक- रंजिथ रविंद्रन, अनुवादक- मयंक मेहता