स्मैकडाउन पर इस बार कई सवालों के जवाब देना जरुरी हैं
Advertisement
इस हफ्ते मंडे नाइट रॉ ने कई यादगार पल दिए, इसका श्रेय हैल इन ए सैल को जाता है। इस हफ्ते गोल्डबर्ग की वापसी भी देखने को मिली और उन्होंने इस बार अपनी पुरानी झलक से सबका परिचय कराया।
अब सारा दबाव स्मैकडाउन लाइव पर होगा और सर्वाइवर सीरीज के बिल्ड अप को देखते हुए यह हफ्ता ब्लू ब्रैंड के लिए काफी अहम होने वाला है। इस लिस्ट में हम नज़र डालेंगे स्मैकडाउन लाइव के प्रीव्यू पर।
1- बैकी का बदला
बैकी लिंच ने पिछले हफ्ते चोट के बाद टीवी पर वापसी की, लेकिन विमेन्स चैंपियनशिप के लिए नंबर 1 कंटेंडर एलेक्सा ब्लिस ने उनकी वापसी को फीका कर दिया और उनके ऊपर हमला तो किया ही, साथ ही में उनके स्प्रे भी छिड़का। इस हफ्ते बैकी अपना बदला लेना चाहेंगी।
इस महीने WWE ग्लासगो में यह दोनों आमने सामने होंगी और उससे पहले WWE इनको स्ट्रॉंग बुकिंग देना चाहेगी। इस हफ्ते स्मैकडाउन में हमें पता चलेगा कि इन दोनों किस तरह बुक किया जाता है।