हैल इन ए सैल अब खत्म हो चुका है और अब बारी है सर्वाइवर सीरीज की और इसका मतलब है कि कंपनी आने वाले हफ्तों में ट्रेडीशनल मैचों को बुक करना चाहेगा। पिछले हफ्ते निकी बैला ने नटालिया को हराया और वो अब स्मैकडाउन की विमेन्स टीम की कप्तान है और इसके साथ ही हाइप ब्रदर्स ने भी पीपीवी में जगह बनाई। इस हफ्ते में हमें इन टीमों को भरने के लिए और मैच देखने को मिल सकते है। इस बीच एक चीज देखने लायक होगी कि हील और बेबीफेस का रेशो। निकी बैला स्मैकडाउन की कप्तान है, तो उनकी टीम में बेबीफेस होंगी। सर्वाइवर सीरीज को देखते हुए बुकिंग्स सही से होनी चाहिए।
Edited by Staff Editor