Ad
डीन एम्ब्रोज़ और एजे स्टाइल्स पिछले हफ्ते आमने सामने थे और उनके पास मौका था WWE चैंपियनशिप के लिए नंबर 1 कंटेंडर बनने का। एम्ब्रोज़ को बस एजे के खिलाफ जीत चाहिए थे और उन्हें वो मिल भी जाती, लेकिन तभी मैच में दखल दिया जेम्स एल्सवर्थ ने। एल्सवर्थ जिन्हें की मैच के दौरान एजे ने काफी उकसाया और अंत में उन्होने एजे को सुपरकिक मारी और यह मैच एजे स्टाइल्स ने नो डिसक्वलिफ़िकेशन से जीता। उसके बाद से एल्सवर्थ, एम्ब्रोज़ से माफी मांगते नज़र आए और अब जो सबसे बड़ा सवाल खड़ा हो गया है कि एजे स्टाइल्स को अब चैंपियनशिप के लिए कौन चैलेंज करेगा? लेखक- रंजिथ रविंद्रन, अनुवादक- मयंक मेहता
Edited by Staff Editor