WWE TLC से पहले स्मैकडाउन के आखिरी एपिसोड पर सभी की नजरें टिकी होंगी। इस बार के स्मैकडाउन लाइव में होने वाली चीजों से TLC पे-पर-व्यू पर काफी असर पड़ सकता है। स्मैकडाउन के लिए पहले से ही WWE द्वारा मैचों और सैगमेंट्स की घोषणा कर दी गई है।फैंंस को स्मैकडाउन में रैसलमेनिया 34 का रीमैच देखने को मिलेगा। हालांकि इस मैच का नतीजा निकलेगा, इस बात के चांस बहुत ही कम हैं।आइए नजर डालते हैं कि स्मैकडाउन में क्या-क्या खास होने वाला है:रैसलमेनिया 34 का रीमैचरैसलमेनिया 34 में शार्लेट फ्लेयर और असुका के बीच स्मैकडाउन विमेंस चैंपियनशिप के लिए मैच हुआ था। इस मैच में 'द क्वीन' ने असुका को मात दी। यह हार कई मायनोंं में बड़ी थी। पहला तो ये कि असुका को अपने पहले ही रैसलमेनिया मैच में शिकस्त झेलनी पड़ेगी, दूसरा ये कि उनकी ना हारने की स्ट्रीक को भी शार्लेट ने तोड़ा।शार्लेट और असुका TLC में चैंपियन बैकी लिंच के खिलाफ रिंग में उतरेंगी। उससे पहले शार्लेट और असुका के बीच स्मैकडाउन में मैच होगा। इस मैच में नतीजा ना निकलने की उम्मीद है। यहां बैकी लिंच आकर दोनों सुपरस्टार्स पर अटैक कर सकती हैं ताकि वो साबित कर सकें कि वो ही 'द मैन' हैं।WWE स्मैकडाउन के रिजल्ट्स, वीडियो हाइलाइट्स, ब्रेकिंग न्यूज़, प्रीव्यू यहां पढ़ें