Ad
मंडे नाईट रॉ के मेन इवेंट पर डीन एम्ब्रोज़ ने केविन ओवन्स को हरा दिया, जिसका मतलब शायद केविन ओवन्स को स्मैकडाउन लाइव पर जाना पड़ जाये। जहां डीन एम्ब्रोज़ इंटेरकॉन्टिनेंटल चैंपिनशिप लेकर रॉ चले गए हैं तो स्मैकडाउन लाइव पर भी एक ख़िताब आनी चाहिए। अगर WWE दोनों ख़िताब को एक ही ब्रैंड पर रखना चाहे तो बात अलग है, लेकिन अगर वो ऐसा नहीं करना चाहती तो ओवन्स का नीले ब्रैंड पर आना तय है। हो सकता है ओवन्स को आते की शिंस्के नाकामुरा के खिलाफ लड़ने का मौका मिल जाये। कैसा लगेगा जब ओवन्स नाकामुरा की नकल उतारेंगे? इन सभी सवालों का जवाब हमे मंडे नाईट रॉ पर मिलेगा। लेखक: रिजु डासगुप्ता, अनुवादक: सूर्यकांत त्रिपाठी
Edited by Staff Editor