क्लैश ऑफ चैंपियंस पीपीवी से पहले होने वाला स्मैकडाउन लाइव का एपिसोड काफी धमाकेदार होने की उम्मीद है। इस हफ्ते के लिए पहले ही काफी बड़े मैचों का एलान हो चुका है और पूरे एपिसोड के दौरान पीपीवी का बिल्ड अप देखने को मिल सकता है। केविन ओवंस और शिंस्क नाकामुरा के बीच एक शानदार मैच होने वाला है, तो पीपीवी से पहले जिंदर महल और एजे स्टाइल्स भी एक आखिरी बार अपने आप को मजबूती से दिखाना चाहेंगे। आइए नजर डालते हैं स्मैकडाउन लाइव के प्रीव्यू पर:
# केविन ओवंस vs शिंस्के नाकामुरा
हाल ही में इस बात का एलान हुआ था कि स्मैकडाउन लाइव में केविन ओवंस और शिंस्के नाकामुरा के बीच मैच देखने को मिलेगा। क्लैश ऑफ चैंपियंस पीपीवी में टैग टीम मैच में लड़ने से पहले इन दोनों के बीच एक शानदार मैच की उम्मीद की जा सकती है। जिस तरह की शर्त पीपीवी के लिए जोड़ी गई हुई है, इस बात की भी उम्मीद की जा सकती है फैंस एक आखिरी बार केविन ओवंस को स्मैकडाउन लाइव में लड़ते हुए देख रहे हों।
# महल और स्टाइल्स का फेसऑफ
क्लैश ऑफ चैंपियंस पीपीवी में एजे स्टाइल्स WWE चैंपियनशिप को डिफेंड करेंगे भारतीय मूल के सुपरस्टार जिंदर महल के खिलाफ। जिंदर किसी भी हालत में एक बार फिर इस टाइटल को जीतने की कोशिश करेंगे, तो स्टाइल्स अपने टाइटल को रिटेन करने की कोशिश करेंगे। स्मैकडाउन लाइव के एपिसोड में अपने आप को मजबूत दिखाने के लिए जिदंर सिंह ब्रदर्स के साथ मिलकर स्टाइल्स पर हमला कर सकते हैं, लेकिन देखना होगा कि चैंपियन किस तरह से खुद को बचा पाते हैं।
# रायट स्क्वॉड vs कार्मेला, लाना और टैमिना
रॉ में जिस तरह से एब्सोलुशन ने अपना दबदबा बनाया हुआ है, तो स्मैकडाउन लाइव में वैसा ही कुछ काम रूबी रायट, लिव मॉर्गन और साराह लोगन ने कर रखा है। स्मैकडाउन लाइव में इस तिकड़ी का सामना होगा कार्मेला, लाना और टैमिना के खिलाफ। इस मैच में वैसे दोनों ही हील टीम्स हैं, लेकिन देखना होगा कि कौन किसके ऊपर भारी पड़ सकता है।
# द उसोज vs एडेन इंग्लिश और रूसेव
द उसोज को क्लैश ऑफ चैंपियंस पीपीवी में अपने टैग टीम टाइटल को चेड गैबल-शेल्टन बेंजामिन, द न्यू डे और रूसेव-एडेन इंग्लिश की टीम के खिलाफ फैटल 4 वे मैच में डिफेंड करना है। हालांकि उस मैच से पहले उनका मैच होगा रूसेव और इंग्लिश की टीम के खिलाफ। टैग टीम चैंपियंस के लिए पीपीवी में राह बिल्कुल भी आसान नहीं होने वाली, लेकिन वो उससे पहले एक स्टेटमेंट जारी करना चाहेंगे कि वो किसी से नहीं डरते और वो हर चैलेंज के लिए तैयार हैं।
# फैशन पुलिस का खास एपिसोड
स्मैकडाउन लाइव में एक खास सैगमेंट जिसने सबका दिल खूब जीता है, वो है फैशन पुलिस। ब्रीजांगो की जोड़ी काफी एंटरटेनिंग रही है और इस बार भी वो कुछ अलग लेकर आने वाले हैं। ब्रीजांगो अपने दोस्त द एसेंशन को ट्रिब्यूट देने वाले हैं, जिन्होंने अपने लिए काफी त्याग किए थे। निश्चित ही फैंस को इस सैगमेंट को देखकर काफी मजा आने वाला है।