इस हफ्ते आने वाला स्मैकडाउन लाइव का एपिसोड मनी इन द बैंक से पहले का आखिरी शो होने वाला है और WWE इस एपिसोड में पीपीवी को एक अंतिम बार बुक करने की कोशिश करेगी। इसके पहले ही इस एपिसोड के लिए दो बड़े मैचों का एलान हो चुका है और साथ ही में विमेंस मनी इन द बैंक मैच में शामिल होने वालीं सुपरस्टार्स का सैगमेंट को होने वाला है। इसके अलावा मैंस मनी इन द बैंक मैच में शामिल होने वाले सुपरस्टार्स अपने आप को मजबूती से पेश करना चाहेंगे, तो साथ ही में पीपीवी के लिए बाकी मैचों की स्टोरीलाइऩ भी आगे बढ़ सकती है। आइए नजर डालते हैं इस हफ्ते स्मैकडाउन लाइव में क्या-क्या देखने को मिल सकता है: # विमेंस मनी इन द बैंक समिट विमेंस मनी इन द बैंक मैच से पहले स्मैकडाउन लाइव की जनरल मैनेजर पेज शो में ब्लू ब्रांड की तरफ से इस मैच में हिस्सा लेने वालीं सुपरस्टार्स को लेकर एक सैगमेंट लेकर आएंगीं। शार्लेट, नेओमी, बैकी लिंच और लाना विमेंस मनी इन द बैंक मैच में लड़ती हुई नजर आएंगीं। सभी सुपरस्टार्स के पास मोमेंटम है, लेकिन देखना होगा कि पीपीवी से एक हफ्ते पहले कौन किसके ऊपर भारी पड़ता है? यहां तक कि यह भी देखना होगा कि पेज किस तरह से इन सभी सुपरस्टार्स को किस तरह से संभालती हैं?