# जैफ हार्डी vs शिंस्के नाकामुरा
शिंस्के नाकामुरा का मैच मनी इन द बैंक पीपीवी में एजे स्टाइल्स के खिलाफ लास्ट मैन स्टेंडिंग मैच में होने वाला है, लेकिन उससे पहले इस हफ्ते स्मैकडाउन में उनके सामने यूएस चैंपियन जैफ हार्डी की चुनौती होने वाली है।
इसकी शुरूआत नाकामुरा ने उनके और हार्डी की रिंग की एक तस्वीर को पोस्ट करते हुए की, लेकिन उन्होंने कोई भी कैप्शन नहीं दिया। इसके बाद यूएस चैंपियन ने शानदार तरीके से नाकामुरा के ऊपर पलटवार किया। अंत में पेज ने इस मैच को स्मैकडाउन के लिए ऑफिशियल बना दिया। अब देखना होगा कि क्या नाकामुरा मनी इन द बैंक में जीत के साथ जाएंगे या नहीं?
Edited by Staff Editor