# शार्लेट फ्लेयर और असुका के बीच संग्राम
असुका ने इस बात का एलान कर कि वो रैसलमेनिया में शार्लेट फ्लेयर को स्मैकडाउन विमेंस चैंपियनशिप के लिए चैलेंज करेंगी सबको चौंका दिया था। हालांकि फैंस इस मैच को रैसलमेनिया में देखना चाहते थे, क्योंकि यह दोनों ही शानदार रैसलर्स हैं और इनके बीच जबरदस्त कैमिस्ट्री भी देखने को मिल सकती है। हालांकि देखना होगा कि असुका कब स्मैकडाउन में आकर इस दुश्मनी की शुरूआत करती हैं, या फैंस को इस एपिक स्टेयरडाउन का इंतजार करना होगा।
Edited by Staff Editor