# द ब्लजिन ब्रदर्स का कहर
ल्यूक हार्पर और एरिक रोवन ने जब से ब्लजिन ब्रदर्स के रूप में डेब्यू किया है, उसके बाद से उन्हें रोक पाना काफी मुश्किल हो गया है। फास्टलेन पीपीवी में उसका एक नजारा भी देखने को मिला जब इन दोनों ने उसोज और न्यू डे के ऊपर खतरनाक अटैक कर दिया। वो अटैक इतना जानलेवा था कि जेवियर वुड्स तो लगभग रैसलमेनिया से बाहर ही हो चुके हैं। अब स्मैकडाउन में इस कहानी का आगे बढ़ना तय है, लेकिन देखना होगा कि कंपनी इसे किस तरह से आगे बढ़ाती है और क्या फैंस को रैसलमेनिया में स्मैकडाउन टैग टीम चैंपियनशिप के लिए ट्रिपल थ्रेट मैच देखने को मिलेगा?
Edited by Staff Editor