इस हफ्ते मंडे नाइट रॉ में रविवार को होने वाले रोडब्लॉक पे-पर-व्यू को देखते हुए बिल्ड अप देखने को मिला। दूसरी तरफ स्मैकडाउन लाइव को अब TLC से बाहर आते हुए अगले पे-पर-व्यू रॉयल रंबल पर ध्यान देना चाहिए। पिछले हफ्ते शो में जेम्स एल्सवर्थ और डीन एम्ब्रोज़ की कहानी लाइमलाइट के अंदर थी। जिस तरह से पिछले हफ्ते का मेन इवेंट हुआ, उसे देखते हुए उसका असर इस हफ्ते भी देखने को मिलेगा। टैग टीम डिवीजन और विमेन्स डिवीजन भी काफी रोचक हो गया हैं। इस लिस्ट में हम उन्हीं बातों पर नज़र डालेंगे, जो इस हफ्ते हमें स्मैकडाउन लाइव में देखने को मिल सकती हैं। आइए नज़र डालते है स्मैकडाउन लाइव के इस हफ्ते के प्रीव्यू पर। 1- द मिज की बादशाहत द मिज अभी भी WWE में सबसे मजबूत बुक चैम्पियन हैं। या फिर उनसे ज्यादा स्ट्रॉंग बुकिंग किसी भी चैम्पियन को WWE में नहीं मिली। उन्होंने TLC पे-पर-व्यू में डॉल्फ जिगलर को हराया और पिछले हफ्ते उन्हें डीन एम्ब्रोज़ के खिलाफ भी एक बड़ी जीत मिली। इस हफ्ते चीजों को आगे ले जाने के लिए मिज को एक नए चैलेंजर की जरूरत होगी। WWE अगर दोबारा जिगलर के पास नहीं जाती, तो मिज के सामने हमें कोई नया विरोधी देखने को मिल सकता है। सैमी जैन के नाम से भी इंकार नहीं किया जा सकता, लेकिन उसमें अभी समय हैं। इसलिए WWE को मौजूदा समय में स्मैकडाउन रोस्टर से ही किसी को चुनना होगा। 2- विमेन्स चैंपियनशिप TLC पे-पर-व्यू में एलेक्सा ब्लिस के जीतने से उनकी और बैकी लिंच की स्टोरीलाइन ने एक नया मोड ले लिया। पिछले हफ्ते इन दोनों ने ही अपने किरदारों में परिवर्तन किया। अब बैकी लिंच एक बेबीफेस चैलेंजर के रूप में अपना टाइटल वापिस चाहती है, तो एलेक्सा ब्लिस एक हील चैम्पियन बनी रहेंगी, जिसके पास साबित करने के लिए कुछ भी नहीं बचा। इन दोनों के बीच एक और बड़ा मैच होना तय हैं। उसके लिए इस हफ्ते का स्मैकडाउन काफी खास होगा, क्योंकि इनकी कहानी किस तरह आगे बढ़ेगी वो इसी हफ़्ते पता चल सकता हैं। पहले ही इनके बीच काफी सेगमेंट्स हो चुके है, देखना दिलचस्प होगा कि WWE इन दोनों का इस्तेमाल किस तरह से करती हैं। 3- वायट फैमिली का डोमिनेशन TLC पे-पर-व्यू में टैग टीम चैम्पियन बनने के बाद वायट फैमिली ने पिछले हफ्ते पूर्व चैम्पियन हीथ स्लेटर और राइनो के खिलाफ बड़ी जीत हासिल की और अपने डोमिनेशन की शुरुआत भी की। चैम्पियन बनने के बाद उनका यह पहले मुक़ाबला था और उन्होंने इसमें आसानी से जीत हासिल कर ली। उन्होंने कही भी मैच को अपने हाथ से नहीं जाने दिया। अब जब स्लेटर और राइनो टैग टीम चैंपियनशिप की रेस से बाहर हो गए है, निश्चित ही अब वायट फैमिली के लिए नया चैलेंजर मिलना तय है। अमेरिकन एल्फा, वायट फैमिली के विरोधी के रूप में पूरी तरह से सूट बैठते हैं। हमें यह बात भी ध्यान में रखनी चाहिए कि वायट फैमिली के आने से पहले टाइटल के लिए मौका अमेरिकन एल्फा को ही मिलना था। वायट फैमिली और अमेरिकन एल्फा के बीच मैच भी कम रोचक नहीं होगा, इसमें फैंस भी दिलचस्पी बनी रहेगी और टैग टीम डिवीजन के लिए इससे अच्छा कुछ और नहीं हो सकता। 4- एजे स्टाइल्स के लिए नई फिउड एजे स्टाइल्स को पिछले हफ्ते वीक ऑफ मिला था। उन्हें जेम्स एल्सवर्थ के खिलाफ WWE चैंपियनशिप को डिफ़ेंड करना था, लेकिन TLC पे-पर-व्यू में लगी चोट के कारण उन्हें मेडिकल टीम ने रैसल करने की अनुमति नहीं दी। उसके बाद एल्सवर्थ ने एम्ब्रोज़ के साथ फिउड शुरुआत कर दी। जिससे एजे स्टाइल्स के पास अब कोई भी स्टोरीलाइन नहीं बची। WWE इस हफ्ते जेम्स एल्सवर्थ को एजे स्टाइल्स के खिलाफ चैंपियनशिप मैच दें सकती है, या फिर सबको चौंकाते हुए वो चैम्पियन के लिए कोई नया चैलेंजर लेकर आएगी। स्मैकडाउन लाइव में मेन इवेंट स्टार्स की कमी है और इसलिए उनके लिए एजे स्टाइल्स का विरोधी चुनना आसान नहीं होगा। लेकिन उन्हें जल्द ही इस बात पर फ़ैसला लेना होगा। 5- जेम्स एल्सवर्थ की पनिशमेंट अभी बाकी है पिछले हफ्ते स्मैकडाउन लाइव के मेन इवेंट में डीन एम्ब्रोज़ के पास इंटरकॉन्टिनेन्टल चैम्पियन बनने का मौका था। उनका सामना हुआ था द मिज से और लगभग उन्होंने द मिज को हरा भी दिया था, लेकिन जेम्स एल्सवर्थ के दखल देने की वजह से वो मैच लूनेटिक फ्रिंज के खिलाफ चला गया। एल्सवर्थ की वजह से एक बार चैम्पियन बनने का मौका गँवाने के बाद एम्ब्रोज़, एल्सवर्थ से अपना बदला जरूर लेना चाहेंगे। इस हफ्ते निश्चित ही डीन एम्ब्रोज़, जेम्स एल्सवर्थ के खिलाफ अपना सारा गुस्सा निकाल देंगे और चैम्पियन ना बनने के कारण क्या एम्ब्रोज़, एल्सवर्थ को उनकी लाइफ की सबसे खतरनाक बीटिंग दे। अगर वो अपनी लिमिट से आगे बढ़ते है, तो WWE एम्ब्रोज़ को हील भी बना सकती हैं। एम्ब्रोज़ के हील बनने से स्मैकडाउन के मेन इवेंट सीन को काफी फायदा होगा।