Ad
द मिज अभी भी WWE में सबसे मजबूत बुक चैम्पियन हैं। या फिर उनसे ज्यादा स्ट्रॉंग बुकिंग किसी भी चैम्पियन को WWE में नहीं मिली। उन्होंने TLC पे-पर-व्यू में डॉल्फ जिगलर को हराया और पिछले हफ्ते उन्हें डीन एम्ब्रोज़ के खिलाफ भी एक बड़ी जीत मिली। इस हफ्ते चीजों को आगे ले जाने के लिए मिज को एक नए चैलेंजर की जरूरत होगी। WWE अगर दोबारा जिगलर के पास नहीं जाती, तो मिज के सामने हमें कोई नया विरोधी देखने को मिल सकता है। सैमी जैन के नाम से भी इंकार नहीं किया जा सकता, लेकिन उसमें अभी समय हैं। इसलिए WWE को मौजूदा समय में स्मैकडाउन रोस्टर से ही किसी को चुनना होगा।
Edited by Staff Editor