मनी इन द बैंक के लिए शिंशुके नाकामुरा का बिल्ड अप शानदार रहा है और हर बार उन्होंने यूनाइटेड स्टेट्स चैंपियन केविन ओवन्स को मात दी है। लेकिन MITB लैडर मैच के बाकी प्रतियोगियों के साथ ऐसा नहीं रहा है। एजे स्टाइल्स और डॉल्फ ज़िगलर को भी जीत मिली तो वहीं बैरन कॉर्बिन और सैमी जेन के बीच दुश्मनी एक कदम आगे बढ़ चुकी है। स्मैकडाउन पर अगर वो टैग टीम बनकर काम करेंगे तो मनी इन द बैंक लैडर मैच में कैसे काम कर पाएंगे? वहीं इस हफ्ते शार्लेट का सामना नटिलिया से होगा और इसे जीतकर वो अच्छे मोमेंटम के साथ पहले महिलाओं के मनी इन द बैंक लैडर मैच में उतरना चाहेंगी। वहीं लगातर दूसरे हफ्ते टमीना स्मैकडाउन विमेंस चैंपियन नाओमी से दो दो हाथ करेंगी। इस हफ्ते MITB पर जिंदर महल का चैंपिनशिप दावा पर लगा होगा और उसके पहले हमें उनकी भिड़ंत वाईपर से देखने मिलेगा। ये रहा इस हफ्ते का स्मैकडाउन लाइव का प्रीव्यू: