#5 छह स्टार्स
Ad
डॉल्फ ज़िगलर, बैरन कोर्बिन, केविन ओवेन्स, एजे स्टाइल्स, सैमी ज़ैन और शिंसुके नाकामुरा रविवार को मनी इन द बैंक लैडर मैच में जीतने की उम्मीद लगाएं बैठे होंगे। लेकिन उसके पहले उन्हें इस हफ्ते स्मैकडाउन लाइव पर सिक्स मैन टैग टीम मैच में अपनी काबिलियत सभी को दिखानी पड़ेगी। इस टीम में किसी भी साथी की जोड़ी देखने नहीं मिलेगी। जब सभी छह रैसलर्स रिंग के अंदर होंगे तो हम उम्मीद करते हैं कि वो खुद के लिए लड़ेंगे। हालांकि यहां पर टीम बनी हुई है लेकिन हमें ये पक्का क्या वो सब मिलकर एक टीम की तरह काम करेंगे?
Edited by Staff Editor
