3- वायट टर्मोइल
ब्रे वायट एलिमिनेशन चैंबर में 5 दूसरे सुपरस्टार्स को हराकर WWE वर्ल्ड चैम्पियन बने। रॉयल रंबल में इस साल रैंडी ऑर्टन जीते थे, जिसका मतलब कि उन्हें रैसलमेनिया में चैंपियनशिप के लिए मौका मिलेगा ही। ल्यूक हार्पर अब ब्रे के साथ नहीं है, जिसका मतलब अब यह दोनों वन ऑन वन ही लड़ते हुए नज़र आएंगे। हालांकि यह देखना दिलचस्प होगा कि रैंडी ऑर्टन इस हफ्ते किस तरह से ब्रे वायट के साथ नज़र आएंगे।
Edited by Staff Editor