कालिस्तो सर्वाइवर सीरीज में क्रूजरवेट चैंपियनशिप के लिए ब्रायन केंड्रिक को चुनौती देंगे। WWE ने केंड्रिक को रॉ में बुक करके शानदार कम किया है और कालिस्तो भी स्मैकडाउन में ऐसी ही बुकिंग चाहते हैं। कालिस्तो को बिना किसी पर्याप्त बिल्डअप के टाइटल सीन में दाल दिया गया है, और उन्हें अब भी अपने आप को विश्वसनीय चैलेंजर के रूप में साबित करने की जरुरत है। इसी समय स्मैकडाउन में क्रूजरवेट रैसलरों की कमी है जो WWE के लिए बड़ा सिरदर्द है और इसलिए वह ट्यूसडे नाइट के लिए कालिस्तो को अच्छी आउटिंग देने वाली है। एक और विकल्प है कि वह किसी को रॉ में से बुलाए, लेकिन इससे खुलासा हो जाएगा कि पूरे एंगल में काफी दिक्कत है।
Edited by Staff Editor