कालिस्तो के समान डोल्फ जिगलर को भी सामी जायं का जवाब देने की जरुरत है। जायं ने इस सप्ताह रॉ में बो डलास पर जीत दर्ज की और इससे उन्हें अच्छी लय हासिल हुई। जिगलर पिछले सप्ताह रिंग में सक्रीय नहीं रहे और यह ऐसी चीज है जिसे WWE इस बार बदलना चाहेगी। ट्विटर की मदद से पिछले सप्ताह इस स्टोरीलाइन की काफी प्रोग्रेस हुई थी, लेकिन फिर से संडे नाइट को फैंस भटकाव महसूस नहीं करना चाहेंगे। डॉट्स को जोड़ा जाएगा और जिगलर ऐसा करने के लिए माइक्रोफोन पर बात करेंगे। एक मैच और प्रोमो जिगलर को बुक करने का आदर्श तरीका होगा क्योंकि जायं को उनके बेबीफेस चरित्र के कारण स्मैकडाउन पर दिखाना कारगर साबित नहीं होगा। इस सप्ताह चैम्प अपने टाइटल की सुरक्षा मिज़ के खिलाफ स्मैकडाउन पर करेंगे और भले ही टाइटल बदलाव के लिए थोड़ी देरी हो गई हो, हम यह नहीं जानते। अगर जिगलर बनाम मिज़ की इस सप्ताह होने वाली फाइट का अंत गलत होता है तो WWE के पास सर्वाइवर सीरीज में ट्रिपल थ्रेट मैच कराने का मौका होगा।